facebookmetapixel
Ultratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?रूसी तेल की खरीद घटाने से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिका ने 25% टैरिफ हटाने के दिए संकेतBudget 2026: विदेश में पढ़ाई और ट्रैवल के लिए रेमिटेंस नियमों में बदलाव की मांग, TCS हो और सरलघर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? RBI की दर कटौती के बाद जानें कहां किस रेट पर होम लोन मिल रहा हैदिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंडGDP गणना में होगा ऐतिहासिक बदलाव: नई QNA सीरीज अगले महीने से लागू, आंकड़ों में आएगी सटीकता

Mutual Fund Portfolio: लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में कौन से शेयर बने म्युचुअल फंड्स के पसंदीदा? देखें टॉप BUY-SELL लिस्ट

ब्रोकरेज हाउस नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मॉल और मिडकैप स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही, जबकि सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में इनफ्लो बेहद कमजोर रहा।

Last Updated- April 17, 2025 | 10:05 AM IST
Mutual Fund

Mutual Fund Portfolio: मार्च 2025 में म्युचुअल फंड्स ने सेकेंडरी मार्केट में ₹11,400 करोड़ की खरीदारी की, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹200 करोड़ की मामूली भागीदारी दिखाई। ब्रोकरेज हाउस नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मॉल और मिडकैप स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही, जबकि सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में इनफ्लो बेहद कमजोर रहा। ट्रंप टैरिफ और शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर म्युचुअल फंड निवेश पर भी दिखा। मार्च में इक्विटी म्युचुअल फंड में इनफ्लो 14% गिरकर ₹25,082 करोड़ रह गया।

Mutual Funds ने मार्च में कहां लगाया पैसा?

लार्ज कैप: इस कैटेगरी में म्युचुअल फंड्स द्वारा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ONGC और TCS में भारी खरीदारी की गई। वहीं, सबसे ज्यादा बिकवाली NTPC, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सिस बैंक में देखी गई।

मिड कैप: म्युचुअल फंड्स ने मैक्स फाइनेंशियल, इंडियन होटल्स कंपनी, IDFC फर्स्ट बैंक, CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन, संवर्द्धन मदरसन में निवेश बढ़ाया। जबकि मुथूट फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, फोर्टिस हेल्थकेयर, वोल्टास और ग्लेनमार्क फार्मा में बिकवाली हुई।

स्मॉल कैप: हिटाची एनर्जी, TBO टेक लिमिटेड, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड और क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में महत्वपूर्ण खरीदारी देखी गई। वहीं, सबसे ज्यादा बिकवाली AAVAS फाइनेंशियर्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, बीएसई, गोदरेज इंडस्ट्रीज और कैम्स सर्विसेज में हुई।

स्त्रोत: नुवामा

नए स्टॉक्स के रूप में रिलायंस पावर और रतनइंडिया पावर को शामिल किया गया, जबकि हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन, पूर्वांकरा लिमिटेड, बामर लॉरी, रामकी इंफ्रा और वेंकीज़ (इंडिया) से पूरी तरह बाहर निकल गए है।

Also read: Sectoral and Thematic Funds में गिरावट के बाद क्या करें निवेशक? निवेश बनाए रखें या अब कर लें एग्जिट?

स्मॉल और मिडकैप स्कीम्स का शानदार प्रदर्शन जारी

स्मॉल और मिडकैप स्कीम्स में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी मार्च 2025 में भी बनी रही। कुल इक्विटी इनफ्लो (NFO को छोड़कर) में इन स्कीम्स का योगदान 31% रहा। मिडकैप स्कीम्स में ₹34,000 करोड़ का स्थिर निवेश दर्ज हुआ, जो फरवरी के समान रहा, जबकि स्मॉलकैप स्कीम्स में निवेश बढ़कर ₹41,000 करोड़ हो गया, जो फरवरी के ₹37,000 करोड़ से ज्यादा है।

बाजार की कमजोर धारणा के बावजूद, HNI और रिटेल निवेशकों ने इस अस्थिरता और गिरावट को खरीदारी का मौका माना। यह दिखाता है कि स्मॉल और मिडकैप स्कीम्स के प्रति उनका भरोसा अब भी बरकरार है और वे दीर्घकालिक अवसरों को भुनाने के लिए तैयार हैं।

सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में इनफ्लो 97% घटा

मार्च का महीना सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। AMFI डेटा के मुताबिक, इस कैटेगरी में मार्च में केवल ₹170 करोड़ का इनफ्लो आया। जबकि पिछले महीने फरवरी में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में ₹5,711 करोड़ का भारी-भरकम निवेश आया था। यानी मासिक आधार पर निवेशकों ने करीब 97% पैसा सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स से बाहर निकाला।

Also read: ट्रंप टैरिफ का झटका: छोटे निवेशक डरे-डरे, विश्लेषक उत्साह से भरे

SIP में बनी रही मजबूती

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मार्च में बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश लगभग स्थिर बना रहा और ₹26,000 करोड़ का मजबूत योगदान दर्ज किया गया। यह मार्च 2022 की तुलना में 81% और मार्च 2023 के मुकाबले 35% की बढ़त को दर्शाता है, जो निवेशकों के लगातार बढ़ते भरोसे का संकेत है।

SIP अब निवेशकों के लिए एक आदत बनती जा रही है, जो उन्हें इक्विटी बाजार में भागीदारी के लिए एक अनुशासित और भरोसेमंद तरीका देती है। यह रुझान आने वाले वर्षों में और मजबूत होने की उम्मीद है, जो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट के लंबे समय तक टिकाऊ ग्रोथ पोटेंशियल को रेखांकित करता है।

First Published - April 17, 2025 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट