facebookmetapixel
NCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादी

Kotak Alts का मिड-कैप ग्रोथ फोकस वाला हाइब्रिड फंड: जानें कैसे और कहां लगेगा पैसा

यह फंड एक खास तरह की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगा और निवेशकों को दो तरह से फायदा देने की कोशिश करेगा

Last Updated- September 29, 2025 | 9:41 PM IST
Kotak Yield & Growth Fund

Kotak Yield & Growth Fund: कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स (Kotak Alts) ने सोमवार को कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड (KYGF) लॉन्च करने की घोषणा की। भारत के बढ़ते प्राइवेट क्रेडिट मार्केट का फायदा उठाने के लिए बनाया गया यह फंड एक खास तरह की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगा और निवेशकों को दो तरह से फायदा देने की कोशिश करेगा। पहला, यह क्रेडिट-आधारित स्थिर और सुरक्षित रिटर्न देने का प्रयास करेगा और दूसरा स्ट्रक्चर्ड सॉल्यूशंस के जरिए लक्षित वृद्धि (growth participation) प्रदान करने की कोशिश करेगा।

मिड और लार्ज-कैप कंपनियों पर फंड का फोकस

कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह निवेशकों को आकर्षक, रिस्क-एडजस्टेड इनकम दे सके और क्रेडिट-आधारित स्ट्रक्चर के जरिए लॉन्ग टर्म में स्थायी वैल्यू प्रदान कर सके।

यह फंड उन मिड और लार्ज-कैप कंपनियों कंपनियों को टारगेट करता है जिनके पास मजबूत कैश फ्लो और अच्छी गवर्नेंस है। फंड स्ट्रक्चर्ड सॉल्यूशंस का इस्तेमाल करके इन कंपनियों की ग्रोथ को बढ़ाने, रणनीतिक अधिग्रहण (strategic acquisitions) को संभव बनाने और रीफाइनेंसिंग में सहायता करने का लक्ष्य रखता है।

Also Read: NFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड की खासियतें

इनकम पहले फिर ग्रोथ का मौका: यह फंड अपने एसेट का ज्यादातर हिस्सा सिक्योर्ड प्राइवेट क्रेडिट में निवेश करेगा, जबकि कुछ हिस्सा इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा। फंड पहले क्रेडिट-आधारित स्थिर और सुरक्षित रिटर्न देगा और उसके बाद इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स में किए गए निवेश से कैपिटल ग्रोथ हासिल करने का प्रयास करेगा।

डिफेंसिव, स्ट्रक्चर-आधारित रिस्क मैनेजमेंट: डाउनसाइड रिस्क को कम करने के लिए सीनियॉरिटी, कोलेटरल कवरेज, कॉवेनेन्ट्स और पहले से तय किए गए मोनीटाइजेशन रास्तों पर जोर।

सेक्टर से स्वतंत्र निवेश: लिस्टेड और अनलिस्टेड दोनों मार्केट्स में कैश जनरेट करने वाले बिजनेस पर ध्यान, और कोटक ग्रुप की कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके खास डील फ्लो हासिल करना।

Also Read: MF vs FPI: मेटल और पावर यूटिलिटीज पर MFs बुलिश, FPIs ने ऑयल और आईटी शेयरों से की ताबड़तोड़ बिकवाली

भरोसेमंद रिटर्न और संतुलित ग्रोथ का मेल

कोटक ऑल्ट्स के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ईश्वर कर्रा ने कहा, “कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड निवेशकों के लिए दो अहम फायदे एक साथ लाता है — भरोसेमंद रिटर्न और संतुलित ग्रोथ। यह फंड उसी मजबूत क्रेडिट अंडरराइटिंग के आधार पर काम करता है, जो कोटक ऑल्ट्स की पहचान है।” उनका कहना है कि यह फंड हाई क्वालिटी वाले भारतीय बिजनेस को सुरक्षित और स्पष्ट प्लान के साथ फंड करने का अच्छा मौका देता है। साथ ही, जहां संभव हो, इन बिजनेस की ग्रोथ में भी हिस्सा लिया जा सकता है।


(डिस्क्लेमर: यहां फंड की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बड़ी हिस्सेदारी है)

First Published - September 29, 2025 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट