facebookmetapixel
सितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरी

जियो ब्लैकरॉक लाएगा चार नए इंडेक्स फंड, सेबी ने दी हरी झंडी; महज ₹500 से शुरू कर सकेंगे निवेश

Jio BlackRock Mutual Fund: इन सभी योजनाओं को इंडेक्स फंड के रूप में डिजाइन किया गया है। ये केवल डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन में उपलब्ध होंगी।

Last Updated- July 16, 2025 | 12:45 PM IST
JioBlackRock Flexi Cap Fund NFO

जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड (Jio BlackRock Mutual Fund) को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से चार नयी पैसिव निवेश स्किम शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बुधवार को सेबी की वेबसाइट पर जारी रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी।

इन योजनाओं में जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड शामिल हैं। इस स्किम के तहत ओपन-एंडेड फंड निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स को ट्रैक करने के साथ मिडकैप कंपनियों में निवेश किया जाएगा। इससे मिडकैप सेगमेंट में अलग-अलग तरह का निवेश करने का ऑप्शन मिलेगा।

दूसरे फंड का नाम है जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड। यह फंड निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स पर फोकस रहेगा। इसमें मार्केट कैप के आधार पर 51 से 100 रैंक वाली कंपनियां शामिल हैं। यह निवेशकों को भविष्य के लार्जकैप में शामिल हो सकने वाली कंपनियों में भागीदारी का मौका देगा।

यह भी पढ़ें: Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट रहा IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट इसी महीने; 5 साल में 666% चढ़ा शेयर

इसके अलावा जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड है। इसके तहत फंड स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश करेगा जो निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स का हिस्सा हैं। यह स्किम लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहने वाले हाई रिस्क लेने वाले वाले निवेशकों के लिए है।

चौथी योजना है जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8 से 13 वर्ष जी-सेक इंडेक्स फंड। इस स्किम के जरिए लॉन्ग टर्म सरकारी प्रतिभूतियों (गिल्ट्स) को ट्रैक करेगी। इनकी मेच्योरिटी 8 से 13 साल के बीच है। यह स्किम फिक्स्ड इनकम निवेशकों के लिए है जो कम क्रेडिट जोखिम और ज्यादा ब्याज दर संवेदनशीलता चाहते हैं।

इन सभी योजनाओं को इंडेक्स फंड के रूप में डिजाइन किया गया है। ये केवल डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन में उपलब्ध होंगी। इन योजनाओं में कोई एग्जिट लोड नहीं होगा और निवेश की न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी। सभी योजनाएं सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार एसेट एलोकेशन का पालन करेंगी। हर फंड की सदस्यता न्यू फंड ऑफर (NFO) के दौरान खुलेगी, जो 3 से 15 दिनों तक चलेगी। हालांकि, सटीक तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं।

जियो ब्लैकरॉक जॉइंट वेंचर

बता दें कि जियो ब्लैकरॉक…रिलायंस इंडस्ट्रीज (जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए) और ब्लैकरॉक (दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक) का 50:50 का जॉइंट वेंचर है। यह साझेदारी जुलाई 2023 में घोषित हुई थी और मई 2025 के अंत में इसे म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की सेबी मंजूरी मिली थी। इसके बाद से जियो ब्लैकरॉक को निवेश सलाहकार और ब्रोकरेज फर्म के रूप में भी कार्य शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। सेबी की यह नई मंजूरी जियो ब्लैकरॉक को भारत के तेजी से बढ़ते पैसिव फंड बाजार में अपने कदम और मजबूत करने का मौका देगी।

First Published - July 16, 2025 | 12:31 PM IST

संबंधित पोस्ट