facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट रहा IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट इसी महीने; 5 साल में 666% चढ़ा शेयर

Stock Split: स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन होता है। इसका उद्देश्य शेयर की लिक्विडिटी यानी बाजार में इसकी खरीद-बिक्री को आसान बनाना होता है।

Last Updated- July 17, 2025 | 11:45 AM IST
stock split

Stock Split: केल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (Kellton Tech Solutions) का शेयर जल्द ही 5 टुकड़ों में बंटने वाला है। कंपनी ने 14 जुलाई, 2025 को आयोजित बोर्ड बैठक में 5:1 की रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया। इसका मतलब है कि कंपनी का एक शेयर 5 टुकड़ों में बंट जाएगा।

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 9 प्रतिशत तक उछल गए। दोपहर 12 बजे कंपनी के शेयर 9 रुपये या 6.84 फीसदी की तेजी के साथ 140.60 रुपये प्रति शेयर पर थे।

Kellton Tech Solutions Record Date

केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया, ”हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को ‘रिकॉर्ड डेट’ के रूप में तय किया है। यह डेट इक्विटी शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रखी गई है। इस दिन तक जिन निवेशकों के पास ₹5 के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट कर 1 रुपये के पांच फुली पेड प शेयर दिए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें: HDFC बैंक देने जा रहा है बड़ा तोहफा! बोनस शेयर और डिविडेंड पर बड़ा ऐलान तय, शेयर भी उछला

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट (What is Stock Split)

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन होता है। इसका उद्देश्य शेयर की लिक्विडिटी यानी बाजार में इसकी खरीद-बिक्री को आसान बनाना होता है। इसमें कंपनी एक शेयर को कई हिस्सों में बांटती है। इससे हर शेयर का फेस वैल्यू घट जाता है।

जो निवेशक रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होल्ड करेंगे, उन्हें नए बंटे हुए शेयर अपने डिमैट अकाउंट में मिलेंगे। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत डिवीजन के रेश्यो के अनुसार घट जाती है। हालांकि, कंपनी का कुल मार्केट कैप (Mcap) नहीं बदलता।

क्या करती है कंपनी?

केल्टन टेक सॉल्यूशंस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ईआरपी और अन्य आईटी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी अमेरिका, यूरोप, भारत और एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में काम करती है। मार्च तिमाही में कंपनी ने 9 नए क्लाइंट जोड़ने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें: निकट भविष्य में FIIs तय करेंगे बाजार की दिशा: हरीश कृष्णन

Kellton Tech Solutions Share Performance

केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर एक महीने में करीब 10 प्रतिशत चढ़ गए हैं। पिछले तीन महीने में शेयर में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, छह महीने में स्टॉक 8 फीसदी और एक साल में 13 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 65% और पांच साल में 666% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 181 रुपये और 52 वीक्स लो 95.05 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,368.12 करोड़ रुपये है।

First Published - July 16, 2025 | 12:14 PM IST

संबंधित पोस्ट