facebookmetapixel
सिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भाव

दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी BlackRock को MF का मिला लाइसेंस, अंबानी की इस कंपनी के साथ करेगी काम

SEBI ने Jio ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को मंजूरी दे दी है, जिससे Jio और अमेरिका की ब्लैकरॉक की संयुक्त कंपनी भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू कर सकेगी।

Last Updated- May 27, 2025 | 5:35 PM IST
blackrock
JFSL की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी और ब्लैकरॉक की इंटरनेशनल हेड रेचल लॉर्ड

Jio फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के 50-50 पार्टनरशिप वाले Jio ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को Sebi ने म्यूचुअल फंड का बिजनेस शुरू करने की इजाजत दे दी है। 26 मई, 2025 को Sebi ने एक चिट्ठी भेजकर ‘Jio ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड’ को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया और Jio ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को इस फंड के लिए मैनेजमेंट कंपनी बनने की मंजूरी दी। 

पिछले साल 29 अक्टूबर, 2024 को कंपनी ने दो नई कंपनियां बनाई थीं—Jio ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और Jio ब्लैकरॉक ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड। ये दोनों म्यूचुअल फंड का कामकाज संभालने के लिए थी, बशर्ते Sebi की मंजूरी मिल जाए। अब ये मंजूरी मिल गई है, तो Jio-ब्लैकरॉक भारतीय निवेशकों के लिए नए और आसान निवेश के रास्ते खोलने को तैयार है।

सस्ता और डिजिटल निवेश का दम

कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हमारा मकसद है कि भारत में म्यूचुअल फंड के बढ़ते बाजार में आम और बड़े निवेशकों को कुछ नया और आसान मिले।” JFSL की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि ब्लैकरॉक का ग्लोबल इनवेस्टमेंट का तजुर्बा और Jio की डिजिटल तरकीबें मिलकर निवेश को हर भारतीय के लिए आसान और सस्ता बनाएंगी। अंबानी का कहना है कि ये कंपनी भारत में पैसे के मामले में लोगों को और ताकतवर बनाने में बड़ा रोल निभाएगी। ब्लैकरॉक की इंटरनेशनल हेड रेचल लॉर्ड ने भी कहा कि भारत में एसेट मैनेजमेंट का मौका बहुत बड़ा है। Jio ब्लैकरॉक का डिजिटल तरीका और कम कीमत पर बेहतर प्रोडक्ट्स निवेशकों को शेयर बाजार में ज्यादा फायदा पहुंचाएंगे। 

Also Read: Sanlam की भारतीय एसेट मैनेजमेंट मार्केट में एंट्री, Shriram AMC में खरीदी 23% हिस्सेदारी

कंपनी ने सिद्धार्थ स्वामीनाथन को अपना एमडी और सीईओ बनाया है। Jio ब्लैकरॉक Jio की डिजिटल ताकत और भारतीय बाजार की समझ के साथ ब्लैकरॉक की दुनिया भर की निवेश कला और रिस्क मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी का फायदा उठाएगी। जनवरी 2025 में JFSL और ब्लैकरॉक ने इस कंपनी में 117 करोड़ रुपये डाले थे। दोनों ने 5.85 करोड़ इक्विटी शेयरों के जरिए 82.5 करोड़ रुपये का हिस्सा डाला। 19 अक्टूबर, 2023 को इन दोनों ने Sebi के पास म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए कागजात जमा किए थे।

क्या करती है ब्लैकरॉक?

बता दें कि ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो म्यूचुअल फंड, ETF (जैसे iShares), पेंशन फंड और अन्य निवेश एसेट्स में पैसा लगाती है। यह दुनियाभर के संस्थागत और व्यक्तिगत निवेशकों के लिए इन्वेस्टमेंट और रिस्क मैनेजमेंट सर्विस भी देती है। इसकी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म Aladdin का उपयोग फाइनेंशियल डेटा और रिसर्ट के लिए होता है। ब्लैकरॉक पर्यावरण और सामाजिक जिम्मेदारी (ESG) पर भी फोकस करती है। कंपनी की मौजूदगी 100 से ज्यादा देशों में है और इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में है। साथ ही यह कंपनी सरकारों और संस्थाओं को फाइनेंशियल सलाह भी देती है।

First Published - May 27, 2025 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट