facebookmetapixel
भारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणु

फंडों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का निवेश

देश के शीर्ष 30 शहरों (टी30) की महिलाओं की हिस्सेदारी कुल महिला-संबंधित एयूएम में लगभग तीन-चौथाई है।

Last Updated- March 26, 2025 | 10:33 PM IST
म्युचुअल फंड में लगे जोखिम तो सेबी लगाएगा मरहम, If there are risks in mutual funds, SEBI will provide relief
प्रतीकात्मक तस्वीर

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) और क्रिसिल की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि म्युचुअल फंडों (एमएफ) में व्यक्तिगत निवेशक परिसंपत्तियों में महिला निवेशकों की हिस्सेदारी एक-तिहाई है जबकि विशिष्ट निवेशकों में उनकी भागीदारी चौथाई है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एयूएम पर आधारित भागीदारी दर विशिष्ट निवेशक-आधारित भागीदारी दर से अधिक है। इससे पता चलता है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले में ज्यादा राशि का निवेश करती हैं।’

भारत में म्युचुअल फंडों में महिला निवेशकों की दिलचस्पी पिछले पांच वर्षों के दौरान बढ़ी है। अध्ययन के अनुसार महिला निवेशकों की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) मार्च 2019 में 4.59 लाख करोड़ रुपये थीं जो दोगुना बढ़कर मार्च 2024 में 11.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। अध्ययन में महिला निवेशकों की एयूएम में तेज वृद्धि का श्रेय उद्योग जगत की पहलों और जागरूकता कार्यक्रमों को दिया गया।
13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मामले में एयूएम में महिलाओं की भागीदारी 33 फीसदी से भी ज्यादा है। इनमें मिजोरम, नागालैंड, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, गोवा, नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मेघालय, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

देश के शीर्ष 30 शहरों (टी30) की महिलाओं की हिस्सेदारी कुल महिला-संबंधित एयूएम में लगभग तीन-चौथाई है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों (30 शहरों या बी30 से इतर) की महिलाओं की हिस्सेदारी भी लगातार बढ़ रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टी30 शहरों में महिला निवेशकों की कुल एयूएम में बड़ी हिस्सेदारी है (मार्च 2024 में 74.8 प्रतिशत)। लेकिन बी30 में महिलाओं की हिस्सेदारी मार्च 2019 की 20.1 प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2024 में 25.2 प्रतिशत हो गई है, जिससे छोटे शहरों में महिलाओं के बीच फंडों की बढ़ती पहुंच का पता चलता है।

बी30 शहरों में युवा महिलाओं की एयूएम में हिस्सेदारी टी30 की तुलना में अधिक है। बी30 शहरों में 35 वर्ष से कम आयु की महिलाओं की हिस्सेदारी एयूएम में 15.1 प्रतिशत है जो टी30 की तुलना में काफी अधिक है। अध्ययन के अनुसार इस अंतर से संकेत मिलता है कि छोटे शहरों में कम उम्र की महिलाएं म्युचुअल फंडों में निवेश को लेकर ज्यादा सक्रिय हैं जो इन क्षेत्रों में कमजोर वित्तीय समावेशन के रुझान के विपरीत है।

First Published - March 26, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट