म्युचुअल फंड

Flexi Cap Vs Multi Cap: बाजार के उतार-चढ़ाव में कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न? निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट की राय

एक तरफ जहां फ्लेक्सी कैप फंड्स के लिए कम से कम 65% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना अनिवार्य है। वहीं दूसरी तरफ मल्टी कैप के लिए यह सीमा 75% है

Published by
अंशु   
Last Updated- January 28, 2025 | 4:05 PM IST

Flexi Cap vs Multi Cap: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, और वे ऐसे विकल्प की तलाश में हैं जो बाजार की अस्थिरता को संभालते हुए लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दे सकें। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा समय में फ्लेक्सी कैप (Flexi Cap) और मल्टी कैप फंड्स (Multi Cap funds) अपने लचीलेपन और डायवर्सिफिकेशन के चलते निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकते हैं। दिसंबर में फ्लेक्सी फंड्स में 4,730.71 करोड़ रुपये का निवेश आया। वहीं, मल्टी कैप फंड्स में 3,075.11 करोड़ रुपये का निवेश आया। पिछले पांच सालों में फ्लेक्सी कैप फंड्स ने निवेशकों को 19-29% का रिटर्न दिया है। वहीं मल्टी कैप फंड्स ने 18-25% का रिटर्न दिया है। कुछ बुनियादी अंतर को छोड़ दें तो दोनों फंड्स में काफी समानता है। दोनों का रिटर्न भी करीब-करीब एक जैसा है। ऐसे में दोनों फंड़ों में से कौन ज्यादा बेहतर है? आइए समझते हैं… 

Top- 5 Flexi Cap Funds: निवेशकों का पैसा हुआ डबल-ट्रिपल

फ्लेक्सी कैप फंड्स के प्रदर्शन की बात करें, तो बीते पांच साल में टॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने निवेशकों को करीब 19-28% का रिटर्न दिया है। इनमें Quant Flexi Cap Fund स्कीम ने सबसे ज्यादा 28.58% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में अगर किसी ने पांच साल पहले 1 लाख रुपये का लंप-सम निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 3.51 लाख रुपये से ज्यादा है।

आइए म्युचुअल फंड कैलकुलेशन के जरिए समझते हैं कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन टॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड्स में 1 लाख का लंप-सम निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू कितनी होती….

S.NO Flexi Cap Fund 5 year Return (%) Total Value (in Lakh)
1 Quant Flexi Cap Fund 28.58 3,51,453
2 Parag Parikh Flexi Cap Fund 23.48 2,87,067
3 JM Flexicap Fund 21.75 2,67,513
4 HDFC Flexi Cap Fund 21.35 2,63,147
5 Franklin India Flexi Cap Fund 19.67 2,45,429

Top- 5 Multi Cap Funds: निवेशकों को तीन गुना तक मिला रिटर्न

मल्टी कैप फंड्स के प्रदर्शन की बात करें, तो बीते पांच साल में टॉप-5 मल्टी कैप फंड्स ने निवेशकों को करीब 18-25% का रिटर्न दिया है। इनमें Quant Active Fund स्कीम ने सबसे ज्यादा 25.08% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में अगर किसी ने पांच साल पहले 1 लाख रुपये का लंप-सम निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 3 लाख रुपये से ज्यादा है।

आइए म्युचुअल फंड कैलकुलेशन के जरिए समझते हैं कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन टॉप-5 मल्टी कैप फंड्स में 1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू कितनी होती….

S.NO Multi Cap Fund 5 year Return (%) Total Value (in Lakh)
1 Quant Active Fund 25.08 3,06,154
2 Nippon India Multi Cap Fund 21.37 2,63,364
3 Mahindra Manulife Multi Cap Fund 21.22 2,61,741
4 Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund 19.64 2,45,122
5 ICICI Prudential Multicap Fund 18.95 2,38,134

Source- AMFI (27 जनवरी, 2025 के NAV पर आधारित)

Flexi Cap vs Multi Cap: दोनों में क्या है अंतर?

फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड की अक्सर तुलना मल्टी कैप फंड से होती है। फ्लेक्सी कैप की ही तरह मल्टी कैप फंड्स भी अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं। मगर इनमें एक बुनियादी अंतर है।

एक तरफ जहां फ्लेक्सी कैप फंड्स के लिए कम से कम 65% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना अनिवार्य है। वहीं दूसरी तरफ मल्टी कैप के लिए यह सीमा 75% है। हालांकि फ्लेक्सी कैप में फंड मैनेजर के पास पूरी आजादी होती है कि वह किसी विशेष सीमा के बिना, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के बीच इक्विटी में निवेश कर सकते हैं। जबकि मल्टी कैप में फंड मैनेजर को अपने कॉर्पस का कम से कम 25% लार्ज कैप शेयरों में, 25% मिड कैप शेयरों में और अन्य 25% स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करना अनिवार्य है।

Also read: Kotak NFO: सिर्फ 100 रुपये से करें शुरुआत, टॉप 30 ब्लू-चिप कंपनियों के डायवर्स पोर्टफोलियो में निवेश का मौका

Flexi Cap vs Multi Cap: दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर?

मनीफ्रंट के CEO और CFA मोहित गंग का कहना है कि मौजूदा बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, फंड मैनेजर्स पर छोड़ देना चाहिए कि वे लार्ज, मिड या स्मॉल कैप में से किसे बेहतर विकल्प मानते हैं। फ्लेक्सी कैप फंड इस लिहाज से बेहतर है क्योंकि यह फंड मैनेजर्स को किसी भी मार्केट कैप, सेक्टर या स्टाइल में निवेश करने की पूरी स्वतंत्रता देता है।

मल्टी कैप फंड की तुलना में फ्लेक्सी कैप फंड अधिक फायदेमंद हैं। मल्टी कैप फंड में नियमों के तहत 25% निवेश लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में करना अनिवार्य है, जिससे फंड मैनेजर्स की रणनीति सीमित हो जाती है और जोखिम बढ़ जाता है। फिलहाल, फ्लेक्सी कैप फंड लार्ज कैप में ज्यादा निवेश कर रहे हैं, जिससे वे निवेशकों के लिए कम जोखिमभरे और आकर्षक विकल्प बन गए हैं।

First Published : January 28, 2025 | 3:56 PM IST