आपका पैसा

विदेश में नौकरी करना चाहते हैं? जानें कैसे मिलता है इटली, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैंड जैसे देशों में जॉब

कई देशों में स्किल्ड कर्मचारियों की भारी कमी है जिसके चलते उन्होंने अपने आधिकारिक वेबसाइट्स पर नौकरी, वीजा और योग्यता से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- December 02, 2025 | 6:14 PM IST

क्या आप भी दुनिया के अलग-अलग देशों में काम करने का सपना देख रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। बताते चलें कि यूरोप और एशिया-पैसिफिक के कई इलाकों में इन दिनों कुशल कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है। जर्मनी, इटली, जापान और न्यूजीलैंड जैसे देश अब विदेशी स्किल्ड वर्कर्स को खुलकर बुला रहे हैं, जिनमें भारत के प्रोफेशनल भी शामिल हैं। प्रोसेस थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन हर देश की सरकारी वेबसाइट पर नौकरी, वीजा नियम और योग्यता की पूरी डिटेल साफ-साफ दी गई है।

कहां से शुरू करें अपनी तलाश?

जर्मनी

जर्मनी में इंजीनियरिंग, IT, हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स और स्किल्ड ट्रेड्स में सबसे ज्यादा कमी है। सरकार का ऑफिशियल पोर्टल ‘Make it in Germany’ आपको नौकरी ढूंढने से लेकर वीजा और शिफ्टिंग तक का पूरा रोडमैप देता है। यहां विदेशियों के लिए अलग जॉब बोर्ड भी है।

इसके अलावा ये साइट्स काम आएंगी:

  • जर्मनी की फेडरल एम्प्लॉयमेंट एजेंसी का सेंट्रल जॉब पोर्टल: यहां लिस्टिंग के साथ-साथ क्वालिफिकेशन चेक और इंग्लिश में मदद भी मिलती है।
  • बाकी पॉपुलर प्लेटफॉर्म: Arbeitsagentur Job Board, StepStone, Jobs.de और Indeed.de।

अगर आपकी प्रोफेशन रेगुलेटेड है (जैसे डॉक्टर, नर्स, इंजीनियर), तो सबसे पहले ‘Recognition in Germany’ वेबसाइट पर अपनी डिग्री-डिप्लोमा की मान्यता करवाएं। ज्यादातर मामलों में ये जरूरी होता है।

इटली

इटली हर साल ‘Decreto Flussi’ कोटे के तहत गैर-यूरोपीय देशों से मजदूर बुलाता है। इसमें ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग, होटल-रेस्तरां और कुछ टेक्निकल काम शामिल होते हैं। ऑफिशियल जॉब सिस्टम ‘Clic Lavoro’ पर लिस्टिंग और विदेशियों के लिए गाइडलाइन मिल जाएगी।

दूसरे सरकारी और भरोसेमंद सोर्स:

  • मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर का ‘Portale Integrazione Migranti’: यहां नौकरी के साथ परमिट की सारी जानकारी है।
  • मिनिस्ट्री ऑफ लेबर का EURES Italy: यूरोप में कहीं भी जॉब ढूंढने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म।
  • बाकी साइट्स: Indeed.it, Monster.it और InfoJobs.it।

Also Read: Aadhaar Card FAQs: क्या विदेशी नागरिक भी बना सकते हैं आधार कार्ड? जरूरी डॉक्यूमेंट और वैधता की पूरी जानकारी

जापान

जापान ने ‘Specified Skilled Worker (SSW)’ वीजा को और आसान करके मैन्युफैक्चरिंग, नर्सिंग केयर, फूड सर्विस और कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों में लोगों को बुलाना शुरू किया है। ऑफिशियल SSW पोर्टल पर जॉब लिस्ट, जापानी भाषा टेस्ट और ट्रेनिंग की पूरी जानकारी मिलती है।

भारतीय आवेदकों के बीच ये प्लेटफॉर्म भी बहुत पॉपुलर हैं:

JETRO का HR पोर्टल, JITCO, GaijinPot और Daijob।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की सरकारी साइट्स jobs.govt.nz और careers.govt.nz पर IT, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और एजुकेशन की सबसे ज्यादा वैकेंसी रहती हैं। लंबे समय के लिए जाना चाहते हैं तो Immigration New Zealand की वेबसाइट पर वीजा एलिजिबिलिटी, अप्रूव्ड एम्प्लॉयर लिस्ट और स्किल शॉर्टेज जॉब्स जरूर चेक करें।

जॉब ढूंढने वालों के लिए एक जरूरी बात

विदेश में नौकरी पाना आज भी आसान नहीं है। भाषा और सख्त क्वालिफिकेशन चेक की वजह से काफी मेहनत लगती है। लेकिन ऊपर बताई गई सरकारी वेबसाइट्स से शुरू करें तो आपको सही और पारदर्शी जानकारी मिलेगी, बिना किसी दलाल के चक्कर में पड़े।

इसलिए सही जगह अप्लाई करें, सही डॉक्यूमेंट तैयार रखें और अपने सपने को पूरा करें!

First Published : December 2, 2025 | 6:14 PM IST