Kotak NFO: कोटक म्युचुअल फंड हाउस ने सोमवार, 27 जनवरी को कोटक बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड (Kotak BSE Sensex Index Fund) लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो निवेशकों को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स को ट्रैक करते हुए टॉप 30 लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है।
कोटक का यह न्यू फंड ऑफर खासतौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल बनाना चाहते हैं और भारत की संभावित विकास यात्रा में भाग लेने का अवसर तलाश रहे हैं।
इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 27 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। निवेशक 10 फरवरी तक कोटक के इस NFO पर दांव लगा सकते हैं। निवेशक न्यूनतम 100 रुपये से इस फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इससे आगे निवेश पर कोई सीमा नहीं है, मिनिमम 100 रुपये के निवेश के बाद निवेशक कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं।
NFO शुरुआत की तारीख: 27 जनवरी 2025
NFO बंद होने की तारीख: 10 फरवरी 2025
कोटक के इस NFO की खास बात यह है कि यह फंड निवेशकों को BSE सेंसेक्स इंडेक्स के जरिए टॉप 30 लार्ज-कैप कंपनियों में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है। BSE सेंसेक्स इंडेक्स से जुड़ी लार्ज कैप कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में मार्केट लीडर मानी जाती हैं, जो अपनी परिचालन कुशलता, कॉरपोरेट गवर्नेंस और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जानी जाती हैं। इस इंडेक्स में निवेश करना निवेशकों को भारत की दीर्घकालिक विकास गाथा (India’s potential long-term growth story) में भागीदारी का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर सकता है।
फंड हाउस के मुताबिक, कोटक बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जो लॉन्ग टर्म में निवेश कर कैपिटल बनाना चाहते है। यह फंड उन निवेशकों के लिए एक बेहतर एंट्री पॉइंट साबित हो सकता है, जो पहली बार इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं। कम लागत में ब्लूचिप कंपनियों में निवेश के अवसर तलाश रहे निवेशकों के लिए यह फंड एक बेहतर ऑफर साबित हो सकता है।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (KMAMC) के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और फंड मैनेजर देवेंद्र सिंघल ने कहा, “ऐतिहासिक रूप से, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स को भारत की आर्थिक वृद्धि का एक मानक माना गया है। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में निवेश करना विभिन्न क्षेत्रों में फैली टॉप 30 ब्लू-चिप कंपनियों में निवेश का अवसर प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य लॉन्ग टर्म विकास की संभावनाएं प्रदान करना है। जो निवेशक लॉन्ग टर्म आउटलुक के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो आवंटन चाहते हैं, वे इस इंडेक्स फंड पर विचार कर सकते हैं।”
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (KMAMC) के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने कहा, “कोटक म्युचुअल फंड में, हम अपने निवेशकों को विविध निवेश सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। कोटक बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड की शुरुआत हमारे इस प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसमें हम विभिन्न जोखिम लेने की क्षमताओं और निवेश अवधियों को ध्यान में रखते हुए एक्टिव और पैसिव दोनों प्रकार के प्रोडक्ट प्रदान करते हैं। यह इंडेक्स फंड निवेशकों को भारत की टॉप 30 कंपनियों में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है, जो देश के बड़े और स्थापित बिजनेस का प्रतिनिधित्व करती हैं। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में फैली ब्लू-चिप कंपनियों के एक डायवर्स पोर्टफोलियो में निवेश का अवसर प्रदान करता है।”
(डिस्क्लोजर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)