म्युचुअल फंड

LIC MF NFO: तीन एसेट क्लास से मिलेगा ग्रोथ! केवल इतने रुपये से शुरू करें मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में निवेश

यह फंड खासतौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है, जो इक्विटी, डेट और गोल्ड ईटीएफ के डायवर्स पोर्टफोलियो में निवेश करके लॉन्ग टर्म में कैपिटल बनाना चाहते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 25, 2025 | 5:16 PM IST

LIC MF NFO: एलआईसी म्युचुअल फंड हाउस ने शुक्रवार, 24 जनवरी को एक मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Multi Asset Allocation Fund) लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो निवेशकों को इक्विटी, डेट और गोल्ड में निवेश का एक शानदार विकल्प देता है। यह फंड खासतौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है, जो इक्विटी, डेट और गोल्ड ईटीएफ के डायवर्स पोर्टफोलियो में निवेश करके लॉन्ग टर्म में कैपिटल बनाना चाहते हैं।

LIC Multi Asset Allocation Fund: कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन

इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 24 जनवरी को खुलेगा और 7 फरवरी को बंद होगा। फंड हाउस ने एक बायन में बताया कि यह योजना 18 फरवरी को निरंतर बिक्री (continuous sale) और पुनर्खरीद (repurchase) के लिए फिर से खुलेगी।

NFO शुरुआत की तारीख: 24 जनवरी 2025
NFO बंद होने की तारीख: 07 जनवरी 2025

LIC Multi Asset Allocation Fund: 5,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

LIC मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के लिए मिनिमम आवेदन राशि 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा, SIP के माध्यम से निवेश की मिनिमम राशि 200 रुपये है। निवेशक दैनिक 100 रुपये, मासिक 200 रुपये और तिमाही 1000 रुपये से SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं।

Exit Load: अलॉटमेंट की तारीख से 3 महीने के भीतर 12% यूनिट्स की निकासी पर कोई एग्जिट लोड नहीं है। हालांकि 88% यूनिट्स की निकासी पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। आवंटन की तारीख से 3 महीने के बाद निकासी पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।

Also read: Flexi Cap के टॉप-5 फंड, 1 लाख के बनाए 3 लाख; बाजार की उठा-पटक में निवेश का फायदेमंद विकल्प?

LIC Multi Asset Allocation Fund का बेंचमार्क

इस स्कीम का बेंचमार्क 65 प्रतिशत निफ्टी 500 टीआरआई, 25 प्रतिशत निफ्टी कंपोजिट डेट इंडेक्स और 10 प्रतिशत घरेलू सोने की कीमतों के संयोजन पर आधारित है।

इस फंड का एसेट एलोकेशन

Equity: 65-80%

Debt and money market: 10-25%

Gold ETFs: 10-25%

Silver ETFs and REITs/InvITs: 0-10%

निखिल रूंगटा, सुमित भटनागर और प्रतीक हरीश इस फंड के लिए फंड मैनेजर हैं।

निवेशकों को लुभा रहा हाइब्रिड म्युचुअल फंड्स

AMFI के डेटा के मुताबिक, हाइब्रिड म्युचुअल फंड्स में 2024 के दौरान AUM में 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो जनवरी में 6.90 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर दिसंबर में 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गई।

LIC म्युचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी और सीईओ आर. के. झा ने कहा, “मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स ने हाइब्रिड कैटेगरी में AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में अच्छी बढ़त दर्ज की है। यह दिखाता है कि निवेशक हाइब्रिड फंड्स में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। हमारा नया फंड उनके इस रुझान को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर बनाया गया है।”

Also read: Axis MF NFO: कम लागत में बड़ा फायदा! 100 रुपये से शुरू करें मोमेंटम स्ट्रैटेजी में निवेश; जुड़े हैं ये जोखिम

LIC Multi Asset Allocation Fund: किसे करना चाहिए निवेश

यह फंड बाजार की स्थिति के अनुसार इक्विटी, डेट और सोने में निवेश का संतुलन बनाएगा। जोखिम कम करने और बेहतर रिटर्न पाने के लिए हेजिंग और आर्बिट्रेज जैसी रणनीतियां अपनाई जाएंगी। इक्विटी निवेश बड़े और छोटे सभी तरह के कंपनियों में किया जाएगा। इसमें मौके तलाशने के लिए टॉप-डाउन और बॉटम-अप दोनों तरीके इस्तेमाल किए जाएंगे।

यह फंड उन लोगों के लिए सही है जो लॉन्ग टर्म में निवेश करके संपत्ति बनाना चाहते हैं और अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश का फायदा लेना चाहते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बेहतर और स्थिर रिटर्न के लिए कम से कम तीन साल तक निवेश करना चाहिए।

अगर आप मल्टी-एसेट रणनीति अपनाना चाहते हैं, तो यह फंड आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यह ग्रोथ और स्थिरता का संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा। लेकिन निवेश करने से पहले अपने वित्तीय लक्ष्य और जोखिम उठाने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें।

First Published : January 25, 2025 | 5:16 PM IST