प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने दिसंबर तिमाही में कमाई में जबरदस्त उछाल दिखाया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 88.9% बढ़कर 7,188.40 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,805.94 करोड़ रुपये था।
कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली कमाई भी अच्छी रही। यह 7.1% बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह 1.27 लाख करोड़ रुपये थी।
BPCL ने अपने शेयरधारकों के लिए एक और अच्छी खबर दी है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। इस डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी रखा गया है।
BPCL की रिफाइनिंग बिजनेस भी इस दौरान अच्छा कर रही है। अप्रैल से दिसंबर 2025 तक के नौ महीनों में कंपनी का औसत ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 9.68 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 5.95 डॉलर प्रति बैरल था। इससे साफ दिखता है कि रिफाइनिंग का मुनाफा काफी बेहतर हुआ है।
इसी दिन सरकार ने एक बड़ी घोषणा की। BPCL अगले वित्त वर्ष 2027 में ब्राजील की कंपनी पेट्रोब्रास से 12 मिलियन बैरल तेल 780 मिलियन डॉलर में खरीदेगी। यह सौदा 2026 के कॉन्ट्रैक्ट से दोगुना बड़ा है। इसका मकसद रूसी तेल की जगह कुछ हद तक भरना है, क्योंकि पश्चिमी देशों की सख्त पाबंदियों से रूसी सप्लाई कम हो गई है।
इस डील पर अगले हफ्ते इंडिया एनर्जी वीक कॉन्फ्रेंस में हस्ताक्षर होंगे। भारतीय रिफाइनरी कंपनियां अब अपनी रणनीति बदल रही हैं और मिडिल ईस्ट, अफ्रीका व साउथ अमेरिका से ज्यादा तेल खरीद रही हैं।