टेक-ऑटो

मारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूत

कंपनी के प्रबंध निदेशक मुख्य कार्य अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी है

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- December 02, 2025 | 11:30 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी ने 1,100 से अधिक शहरों में 2,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट स्थापित किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मुख्य कार्य अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि चार्जिंग नेटवर्क स्थापित होने के साथ, कंपनी 2026 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा की बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है। ताकेउची ने भाषण में कहा, ‘यकीन मानिए इसका इंतजार किया जा सकता है। कंपनी का उद्देश्य भारत में केवल प्रतिस्पर्धा करने के बजाय पूरे ईवी बाजार का विस्तार करना है।’

ताकेउची ने कहा, ‘हमने 1,100 से ज्यादा शहरों में फैले अपने बिक्री और सर्विस टचपॉइंट्स पर 2,000 से अधिक मारुति सुजूकी एक्सक्लूसिव चार्जिंग पॉइंट्स का एक मजबूत नेटवर्क स्थापित किया है।’ उन्होंने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन वाले 100 शहरों के साथ-साथ प्रमुख अंतर-शहर स्थान भी शामिल हैं ताकि ग्राहकों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए चिंता नहीं करनी पड़े।

ताकेउची ने कहा कि कंपनी देश भर में सार्वजनिक चार्जिंग तक पहुंच बढ़ाने के लिए 13 अग्रणी चार्ज-पॉइंट ऑपरेटरों और एग्रीगेटर्स के साथ भी काम कर रही है।

First Published : December 2, 2025 | 11:07 PM IST