म्युचुअल फंड

गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में रिकॉर्ड उछाल: 6 महीनों में दोगुना हुआ AUM

निवेश की रफ्तार बरकरार रहने से नवंबर में एयूएम 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार निकली

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- December 01, 2025 | 10:33 PM IST

घरेलू म्युचुअल फंडों (एमएफ) की सोने और चांदी की होल्डिंग पिछले छह महीनों में दोगुनी से ज्यादा हो गई है। इसका कारण एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में रिकॉर्ड निवेश और कीमती धातुओं की कीमतों में तेज वृद्धि है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर के अंत में सोने और चांदी के ईटीएफ की संयुक्त प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये थीं, जो मई 2025 के 79,319 करोड़ रुपये के आंकड़े 100 फीसदी ज्यादा है।

नवीनतम एयूएम आंकड़ों से प्राप्त निवेश के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि नवंबर में निवेश की रफ्तार धीमी होने के बावजूद हाल के दिनों की तुलना में अभी भी ऊंची बनी हुई है। लगातार दो महीनों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के संग्रह के बाद पिछले महीने ईटीएफ ने करीब 6,000 करोड़ रुपये जुटाए।

सोने और चांदी के ईटीएफ में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी नए खाते खोलने के आंकड़ों में भी झलकती है। कैलेंडर वर्ष 2025 के पहले 10 महीनों में गोल्ड ईटीएफ के निवेश खातों या फोलियो में 50 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि सिल्वर ईटीएफ के खातों में 4 गुना वृद्धि दर्ज की गई।

Also Read: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर: RBI के हस्तक्षेप के बावजूद डॉलर की मांग से दबाव बरकरार

वैश्विक और स्थानीय कारकों से प्रेरित कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण सोने और चांदी के ईटीएफ में निवेशकों की रुचि बढ़ी है। भू-राजनीतिक तनाव, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और डॉलर में नरमी के कारण कई निवेशक मौजूदा माहौल में सोने और चांदी को सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इस तेजी ने नए निवेशकों को भी इन धातुओं को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

ऐंजल वन एएमसी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ हेमेन भाटिया ने कहा, चूंकि निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा चाहते हैं, इसलिए सोने का आकर्षण मजबूत बना हुआ है और ईटीएफ इस शाश्वत सुरक्षा को एक योजनाबद्ध निवेश माध्यम के अनुशासन के साथ जोड़ते हैं। भविष्य में मुद्रा दबाव, मुद्रास्फीति जोखिम और वैश्विक अस्थिरता जैसे कारकों के बने रहने से सोने की ईटीएफ योजनाओं के विविध पोर्टफोलियो का अभिन्न हिस्सा बनने की संभावना है।

घरेलू बाजार में सोने की कीमतें एक साल में 68 फीसदी बढ़ी हैं। इस दौरान चांदी की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ईटीएफ परिसंपत्तियों में वृद्धि खुदरा निवेशकों के बीच म्युचुअल फंडों की बढ़ती स्वीकार्यता का भी संकेत है।

Also Read: सरकार ने मांगा 41,455 करोड़ रुपये का अतिरिक्त धन, उर्वरक व पेट्रोलियम सब्सिडी सबसे बड़ी वजह

जीरोधा फंड हाउस ने एक रिपोर्ट में कहा, यह उछाल दर्शाती है कि निवेशक फिजिकल रूप से सोने को रखने से आगे बढ़ चुके हैं और गोल्ड ईटीएफ को अधिक कारगर साधन के रूप में मान्यता दे रहे हैं क्योंकि यह आधुनिक समाधान न केवल भंडारण की परेशानी और निर्माण शुल्क समाप्त करता है बल्कि कर लाभ भी प्रदान करता है। फिजिकल सोने की तुलना में 12.5 फीसदी दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) कर दर की पात्रता हेतु कम अवधि की होल्डिंग आवश्यक होती है।

First Published : December 1, 2025 | 10:13 PM IST