M&M Share Price: घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर शुक्रवार (1 मार्च) के इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,982.00 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में तेजी फरवरी में मजबूत ऑटो बिक्री के कारण आई। आज के कारोबार में शेयर 1949.95 रुपये के भाव पर खुला। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 1930.10 रुपये है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की फरवरी में कुल थोक बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 72,923 यूनिट हो गई। कंपनी ने शुक्रवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 58,801 यूनिट्स की थोक बिक्री की थी।
घरेलू बाजार में M&M के यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 40 फीसदी बढ़कर 42,401 यूनिट हो गई, जो पिछले साल फरवरी में 30,358 यूनिट थी। हालांकि, पिछले महीने ट्रैक्टर की कुल बिक्री 16 फीसदी घटकर 21,672 यूनिट रह गई, जबकि फरवरी 2023 में 25,791 यूनिट बेची गई थी। निर्यात बाजार में, कंपनी ने 1,551 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 32 फीसदी की वृद्धि है।
Also read: रॉकेट बना Zomato का शेयर, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा; पिछले 1 साल में 200 फीसदी चढ़ा
पिछले एक महीने में M&M के शेयर ने 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि इस दौरान S&P BSE सेंसेक्स में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक साल में शेयर ने लगभग 58 फीसदी का रिटर्न दिया है। M&M के प्रबंधन ने कहा कि अनियमित और कमजोर मॉनसून के कारण दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों को कृषि गतिविधियों में तनाव का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, रबी फसल का आउटलुक बहुत अच्छा है, गेहूं की फसल बंपर होने की संभावना है।
31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 34 फीसदी बढ़कर 2,658 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q3FY23) में कंपनी ने 1,984 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी का रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर (YoY) 15 फीसदी की बढ़ा है।