facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

अदाणी समूह का एमकैप 140 अरब डॉलर घटा

अदाणी समूह का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर अब महज 7.6 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो वर्ष के शुरू में 20 लाख करोड़ रुपये था

Last Updated- February 22, 2023 | 10:50 PM IST
Adani eyes 90 percent EBITDA from infrastructure business

अदाणी समूह कंपनियों को बाजार की​ गिरावट से राहत मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार को समूह से जुड़े सभी 10 शेयरों में बिकवाली देखी गई। समूह के कर्ज स्तरों और भुगतान क्षमताओं से जुड़ी चिंताओं से निवेशक धारणा पर दबाव बना हुआ है।
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक इसे लेकर भी चिंतित हैं कि क्या अदाणी समूह मौजूदा संकट के बीच अपनी वृद्धि की रफ्तार को बरकरार रखने में सक्षम रहेगा या नहीं।

समूह की दो बेहद मूल्यवान कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज के शेयरों में बुधवार को 10.4 और 6.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

अदाणी समूह से जुड़े 6 अन्य शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और इस वजह से समूह का कुल बाजार पूंजीकरण नुकसान 51,348 करोड़ रुपये तक और बढ़ गया। इसे मिलाकर, 24 जनवरी को शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से समूह के बाजार पूंजीकरण में अब तक 11.6 लाख करोड़ रुपये या 140 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।

समूह का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर अब महज 7.6 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो वर्ष के शुरू में 20 लाख करोड़ रुपये था।

बुधवार को समूह के शेयरों में गिरावट उन नई रिपोर्टों के बीच आई, जिनमें कहा गया कि बाजार नियामक सेबी ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से अदाणी कंपनियों के स्थानीय ऋणों और प्रतिभूतियों की रेटिंग का विवरण मांगा है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में रेटिंग कंपनियों ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट उजागर होने के बाद से अदाणी कंपनियों की रेटिंग या आउटलुक में बदलाव नहीं किया है।

अन्य खबर में कहा गया कि विकीपीडिया के संपादकों ने अदाणी समूह के कर्मचारियों पर समूह के पक्ष में कंटेंट का सहारा लेने का आरोप लगाया।

इस सप्ताह के शुरू में, एक बड़े पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक (ईएसजी) फंड ने समूह की एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी।

SPTulsian.Com के संस्थापक एसपी तुल्सीयान ने कहा कि बुधवार की गिरावट तकनीकी कारणों से अ​धिक थी।
उन्होंने कहा, ‘रेटिंग एजेंसियों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। वे कंपनी को तब तक डाउनग्रेड नहीं करतीं, जब तक कि वह डिफॉल्ट की हालत में न पहुंच जाए। अदाणी समूह में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। इसके विपरीत, समह ने अपना बकाया भी चुकाया है।

सेबी ने सभी दृ​ष्टिकोण से जांच की है। बुधवार की गिरावट काफी हद तक तकनीकी कारणों से आई। हो सकता है कि अगले सप्ताह से समूह के लिए हालात में सुधार आ जाए। अल्पाव​धि में, आप उस समय ज्यादा ​स्थिरता की उम्मीद कर सकते हैं, जब समूह कंपनियां अपने ऑडिटेड विवरणों के साथ आगे आएंगी।’

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि अदाणी समूह के शेयरों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

First Published - February 22, 2023 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट