facebookmetapixel
Realty स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल का आया मन, कहा- प्रोजेक्ट पाइपलाइन दमदार, 52% तक चढ़ सकता है भावGold Price: सोने में आ सकती है 8-10% गिरावट, बढ़ती कीमतों के बीच एक्सपर्ट ने किया आगाहNavratri Pick: Navratna PSU में तेजी की तैयारी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेटशेयर मार्केट में पैसा लगाएं या न लगाएं? ब्रोकरेज ने बताए 1 महीने से लेकर 5 साल तक के निवेश टिप्सFestival Expenses: त्योहारों में बजट कैसे संभालें? 6 आसान टिप्स जो आपके पैसे बचाएंगेPhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्सकोटक लाइफ ने लॉन्च किया ‘EDGE’, मिलेगा 40 साल तक गारंटीड इनकम और लाइफ कवरPersonal Loan EMI Calculator: कौन सा सरकारी बैंक देगा सस्ता पर्सनल लोन? देखें ₹5 लाख पर कितनी बनेगी EMIMirage और Jaguar होंगे रिटायर, अब L&T-BEL बनाएंगे सुपरपावर फाइटर जेटऑल टाइम हाई पर दिग्गज Auto Stock, ब्रोकरेज ने अब अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 17% और दौड़ेगा

Defence PSU पर ब्रोकरेज की नजर: कमाई में गिरावट के बावजूद स्टॉक पर भरोसा बरकरार, 38% तक रिटर्न की तैयारी

Mazagon Dock को मिल सकते हैं स्कॉर्पीन सबमरीन के नए ऑर्डर, लेकिन रिपोर्ट में देरी की आशंका भी जताई गई

Last Updated- July 29, 2025 | 2:39 PM IST
Mazagon Dock Defense PSU releases strong Q2 results, profit jumps 76%; stock long work station Defence PSU ने जारी किए दमदार Q2 नतीजे, मुनाफा 76% उछला; स्टॉक ने लगाई लंबी छलांग

देश की प्रमुख डिफेंस शिपबिल्डिंग कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd पर ब्रोकरेज हाउस Antique Stock Broking ने अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। कंपनी का शेयर फिलहाल ₹2,790 के आसपास ट्रेड कर रहा है, जबकि ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹3,858 तय किया है। यानी 38% अपसाइड की उम्मीद है।

Mazagon Dock ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹26.3 अरब का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो साल-दर-साल आधार पर 11.4% की बढ़ोतरी है। हालांकि, EBITDA (ऑपरेटिंग मुनाफा) में भारी गिरावट देखने को मिली और यह घटकर ₹3 अरब रह गया — जो कि पिछले साल की तुलना में 53% कम है। ब्रोकरेज के अनुसार, इस गिरावट की मुख्य वजह ₹5.4 अरब की बड़ी प्रोविजनिंग रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह सिर्फ ₹0.3 अरब थी। हालांकि, रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि यह प्रोविजनिंग आगे की तिमाहियों में सामान्य हो सकती है।

यह भी पढ़ें: घटती कमाई के बीच दिग्गज Defence Stock पर कम हुआ भरोसा! तीन ब्रोकरेज ने जारी किए नए टारगेट

ऑर्डर बुक से कंपनी को मिल सकता है बड़ा बूस्ट

Antique का मानना है कि Mazagon Dock की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। कंपनी को जल्द ही तीन नई स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो कि नॉमिनेटेड आधार पर मिल सकता है। इस ऑर्डर के मिलने से कंपनी की ऑर्डर बुक दोगुनी हो सकती है।

इसके अलावा कंपनी के लिए दो मेगा डिफेंस प्रोजेक्ट्स- Project 75I और Project 17B, जिनकी अनुमानित लागत लगभग ₹70,000 करोड़-₹70,000 करोड़ है- मंजूरी के अंतिम चरण में हैं। अगर ये ऑर्डर Mazagon Dock को मिलते हैं तो कंपनी की ऑर्डर बुक लगभग दोगुनी हो सकती है, जिससे आने वाले वर्षों में राजस्व और मुनाफे में तेज़ी आ सकती है।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन ऑर्डर की मंजूरी में देरी हो सकती है, जो कंपनी की निकट भविष्य की प्रदर्शन क्षमता पर असर डाल सकती है। यानी एक ओर जहां मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन कंपनी के लिए बड़ा पॉजिटिव है, वहीं डील में देरी का रिस्क भी बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: कमाई में जबरदस्त उछाल! 4 ब्रोकरेज बोले- ये Realty Stock अब देगा 51% तक का रिटर्न

पनडुब्बी निर्माण में मजबूत पकड़

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Mazagon Dock की खास बात इसकी खास पनडुब्बी निर्माण क्षमता है। साथ ही भारत सरकार द्वारा डिफेंस और शिपबिल्डिंग सेक्टर को बढ़ावा देने से कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि FY26 के लिए कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) के अनुमान को 8.3% घटाया गया है, लेकिन FY27 का अनुमान लगभग बरकरार रखा गया है। Antique ने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस ₹3,858 तय किया है, जो कि FY28 की पहली छमाही की कोर अर्निंग पर आधारित 47 गुना P/E मल्टीपल के हिसाब से है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 29, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट