facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

Market Opening: हरे निशान पर हुई बाजार की शुरुआत, Sensex 200 अंक चढ़ा, Nifty 17,750 के ऊपर

भारती एयरटेल, हीरो मोटो, सिप्ला, आयशर मोटर्स और मारुति में 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई

Last Updated- February 08, 2023 | 12:58 PM IST
Share Market

भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दर के फैसले से पहले हरे निशान पर खुला बाजार। विशेषज्ञ को उम्मीद है कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) रेपो रेट को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर देगी।

बीएसई सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 60,494 पर शुरू हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 67 अंक बढ़कर 17,788 के स्तर पर पहुंच गया।

अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एक्सिस बैंक, बजाज जुड़वाँ और एसबीआई सेंसेक्स के Top Gainers रहे, जिनमें 1 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। जबकि अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ ने निफ्टी पर बढ़त हासिल की।

दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, सिप्ला, आयशर मोटर्स और मारुति में 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

व्यापक बाजार भी हरे रंग में खुले। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.4 फीसदी तक की तेजी देखी।

वैश्विक स्तर पर , अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की मुद्रास्फीति को लेकर टिप्पणियों के बाद अमेरिकी बाजार सकारात्मक है । डॉव जोंस, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 1.9 फीसदी तक चढ़े।

इस बीच, आज सुबह एशिया-प्रशांत बाजार मिला-जुला रहा। जिसमें एसएंडपी 200, कोस्पी और कोस्डैक सूचकांक 0.9 प्रतिशत तक चढ़े। वहीं निक्केई 225, हैंग सेंग और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.6 प्रतिशत तक गिरे।

इस बीच ये कुछ स्टॉक्स हैं जो ट्रेंड में बने रहेंगे:

Rate sensitives:

आरबीआई द्वारा रेट हाइक करने से पहले बैंक, एनबीएफसी, रियल एस्टेट या रियल्टी कंपनियों और ऑटोमोबाइल जैसे रेट-सेंसिटिव पॉकेट्स के स्टॉक्स में कुछ एक्शन देखने को मिल सकता है।

Hero Moto:

कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर मांग के बीच 2022-23 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की , जोकि 721.24 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी की कुल आय Q3 में 2.05 प्रतिशत बढ़कर 8,300.3 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि लागत में कटौती (बचत) और अगली कुछ तिमाहियों के दौरान कई लॉन्च होने से प्रॉफिट में सुधार करने में मदद मिलेगी।

Ambuja Cements:

कंपनी ने 31 दिसंबर, 2022 (Q3FY23) को समाप्त तिमाही में Q3FY22 में अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 46 प्रतिशत की दर्ज की, जोकि 368.99 करोड़ रुपये है। ये पिछले साल 252.81 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान वॉल्यूम सात प्रतिशत बढ़ा। कंपनी के परिचालन से राजस्व पिछले साल के 3,739.9 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 4,128.5 करोड़ रुपये हो गया।

Adani Green:

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 103 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 49 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल आय 1,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - February 8, 2023 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट