facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

बाजार में लौटी तेजी तो इन 3 तगड़े स्टॉक्स में बना कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने दिए ₹134 से लेकर ₹2,210 तक के टारगेट

Stocks to buy: बाजार में हल्की तेजी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर चमके; IT शेयरों में दबाव कायम, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

Last Updated- July 24, 2025 | 8:17 AM IST
Stock Market

हाल के गिरावट भरे दिनों के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में थोड़ी राहत देखी गई। निफ्टी ने आधे फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की और दिन का अंत 25,219.90 पर किया। दिन की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, और पहले आधे हिस्से में निफ्टी सीमित दायरे में रहा। लेकिन बाद में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के चुनिंदा बड़े शेयरों में मजबूती के चलते इंडेक्स में तेजी आई। इसके चलते निफ्टी ने अपने 20-डे मूविंग एवरेज (20 DEMA) को पार किया और पिछले स्विंग हाई (लगभग 25,250) के करीब पहुंच गया।

सेक्टोरल प्रदर्शन मिला-जुला रहा

बात सेक्टर्स की करें तो बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में खरीदारी रही, जबकि रियल्टी और FMCG शेयरों में गिरावट देखी गई। मिडकैप इंडेक्स में आधा फीसदी की तेजी आई, लेकिन स्मॉलकैप लगभग सपाट बंद हुआ। बाजार में यह रिकवरी मुख्यतः बैंकिंग कंपनियों की मजबूती से आ रही है, जबकि अन्य सेक्टर्स के बड़े शेयर हाल की गिरावट के बाद अब स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं।

IT सेक्टर में बनी हुई है बिकवाली का दबाव

हालांकि IT सेक्टर, जो निफ्टी में एक अहम हिस्सेदारी रखता है, अब भी दबाव में है और धीरे-धीरे नीचे खिसकता जा रहा है। अब सबकी निगाहें Infosys के नतीजों पर टिकी हैं, जो IT सेक्टर की अगली चाल को तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे माहौल में Religare Broking के SVP-Research अजित मिश्रा निवेशकों को सतर्क रहने और ‘हेज्ड अप्रोच’ अपनाने की सलाह देते हैं।

स्टॉक्स पर अजित मिश्रा की राय

Ashok Leyland | LTP: ₹124.60 | खरीदें | टारगेट: ₹134 | स्टॉप-लॉस: ₹119

ऑटो सेक्टर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है और इस सेक्टर में अशोक लीलैंड फिलहाल एक आकर्षक मौका देता है। पिछले तीन महीनों से यह स्टॉक लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है और अब यह अपने पुराने ऊपरी स्तरों के करीब पहुंच रहा है। यह अपने 50-Days EMA से ऊपर बना हुआ है और हाल ही में एक छोटे गिरावट के बाद फिर से तेज़ी की ओर मुड़ गया है। तकनीकी चार्ट पर इसका सेटअप सकारात्मक है, और सेक्टर की मजबूती इसे और ऊंचाई तक ले जा सकती है।

Bajaj Finserv | LTP: ₹2,060.50 | खरीदें | टारगेट: ₹2,210 | स्टॉप-लॉस: ₹1,990

बाजाज फिनसर्व ने हाल की गिरावट के बावजूद खुद को संभाले रखा है और एक मजबूत सपोर्ट ज़ोन के ऊपर स्थिरता के साथ ट्रेड कर रहा है। BFSI सेक्टर में फिर से रफ्तार आने लगी है और ऐसे में इस स्टॉक में तेजी की संभावना बन रही है। वर्तमान कंसॉलिडेशन को एकत्रीकरण (accumulation) के तौर पर देखा जा रहा है।

Jindal Steel & Power | LTP: ₹977.40 | खरीदें | टारगेट: ₹1,050 | स्टॉप-लॉस: ₹944

मेटल सेक्टर में लगातार रोटेशनल तेजी देखने को मिल रही है और जिंदल स्टील उनमें से एक मजबूत प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा है। यह स्टॉक हाल ही में अपने 200-Days EMA से उबर चुका है और एक डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को भी पार कर चुका है। यह अब एक ट्रेंड कंटीन्युएशन पैटर्न पूरा करने की कगार पर है, जिससे आने वाले दिनों में तेज़ी की बड़ी चाल संभव है। तकनीकी रूप से यह एक मजबूत मांग वाले ज़ोन में है।

(नोट: ये राय Religare Broking के SVP-Research अजित मिश्रा की है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।)

First Published - July 24, 2025 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट