facebookmetapixel
GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूट

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार पर H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी, GST राहत और ट्रेड वार्ता का दिखेगा असर

Market Outlook: नवरात्र से सस्ता होगा सामान, लेकिन आईटी सेक्टर को एच-1बी फीस का झटका—देखें बाजार किस ओर जाएगा?"

Last Updated- September 21, 2025 | 2:41 PM IST
Stock Market
Representative Image

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा कई अहम घटनाओं पर निर्भर करेगी। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में एच-1बी वीजा फीस को 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) करने का फैसला, जीएसटी दरों में कटौती और भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक्स बाजार की बड़ी सुर्खियां रहेंगी।

आईटी सेक्टर पर बड़ा असर

अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की कि एच-1बी वीजा एप्लीकेशन फीस को 1 लाख डॉलर कर दिया जाएगा। इससे भारत के 285 अरब डॉलर के आईटी सेक्टर पर दबाव बढ़ सकता है क्योंकि 70% से ज्यादा एच-1बी वीजा भारतीय टेक प्रोफेशनल्स को ही मिलते हैं।

नैसकॉम ने चेतावनी दी है कि इस कदम से ऑनशोर प्रोजेक्ट्स की निरंतरता प्रभावित होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों की आय पर सीधा असर पड़ सकता है।

GST दरों में कटौती से राहत

सोमवार से लगभग 375 वस्तुओं और सेवाओं पर घटे हुए जीएसटी रेट लागू हो जाएंगे। इसमें रोजमर्रा की जरूरत के सामान से लेकर दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल तक शामिल हैं। नवरात्र के पहले दिन से लागू इस फैसले से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।

भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक्स

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 22 सितंबर को अमेरिका रवाना होंगे और वहां ट्रेड टॉक्स की अगुवाई करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी फायदे वाले ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत आगे बढ़ाई जाएगी। बीते 16 सितंबर को हुई वार्ता में कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई थी।

अन्य कारक भी अहम

विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते बाजार की नजर रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी। साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीद-फरोख्त भी अहम होगी। शुक्रवार को एफआईआई ने 390.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक स्तर पर निवेशकों का ध्यान अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़ों जैसे जीडीपी, मैन्युफैक्चरिंग व सर्विस पीएमआई और पीसीई प्राइस इंडेक्स पर रहेगा।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 721.53 अंक (0.88%) और निफ्टी 213.05 अंक (0.84%) की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

First Published - September 21, 2025 | 2:41 PM IST

संबंधित पोस्ट