facebookmetapixel
प्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तारक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 50 साल: भारत में बदलाव और सुधार की कहानी Editorial: बीमा क्षेत्र में 100% FDI से निवेश, प्रतिस्पर्धा और सुशासन को मिलेगा बढ़ावाभारत को मौद्रिक नीति और ‘तीन तरफा दुविधा’ पर गंभीर व खुली बहस की जरूरतCAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारी

आरबीआई के रुख से बाजार हुआ खुश

Last Updated- December 11, 2022 | 2:31 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति में कोई नकारात्मक बात नहीं रहने और मुद्रास्फीति में नरमी आने के संकेत से देसी शेयर बाजारों में आज करीब 2 फीसदी की तेजी आई। बाजार के भागीदारों ने कहा कि लगातार सात सत्र में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद शॉर्ट-कवरिंग से भी तेजी को बल मिला। 
सेंसेक्स सुबह के कारोबार में गिरावट पर खुला लेकिन मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद 1,017 अंक या 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 57,427 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 276 अंक बढ़कर 17,094 पर बंद हुआ। 
आज की तेजी के बावजूद सेंसेक्स इस महीने 3.5 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ जो जून 2022 के बाद किसी महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि तिमाही में सेंसेक्स 8.3 फीसदी बढ़त कायम करने में सफल रहा और अधिकतर वैश्विक बाजारों की तुलना में इसका प्रदर्शन बेहतर रहा।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,565 करोड़ रुपये की बिकवाली की। पिछले आठ कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों ने करीब 20,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की है।
रिजर्व बैंक ने रीपो दर 50 आधार अंक बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दिया है, जो बाजार के अनुमान के मुताबिक है और मुद्रास्फीति में नरमी आने को लेकर केंद्रीय बैंक के आकलन से भी निवेशकों का हौसला बढ़ा है। हालांकि आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया है और मुद्रास्फीति के 6.7 फीसदी अनुमान को बरकरार रखा है। आरबीआई ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति कम होकर 6 फीसदी के करीब आसकती है।
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘मौद्रिक नीति में कुछ चकित करने वाला नहीं था और रीपो दर में वृद्धि अनुमान के मुताबिक है। सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान में भी ज्यादा कटौती नहीं की गई है। ऐसे में बाजार में कुछ शॉर्ट-कवरिंग देखी जा सकती है।’
अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में बढ़त से भी निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांक 1.6-1.6 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ।
अब निवेशकों की निगाहें सितंबर में खत्म हुई तिमाही के लिए कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर रहेंगी। त्योहारी मौसम में अच्छी मांग और कच्चे माल की कीमत कम होने से पिछली तिमाही में कंपनियों की कमाई बढ़ सकती है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग में वाइस प्रेसिडेंट- रिसर्च अजित मिश्र ने कहा, ‘बाजार में सुधार तय था लेकिन इस बढ़त को बरकरार रखना अहम होगा। मेरा मानना है कि निफ्टी के 17,2000 के ऊपर पहुंचने पर और मजबूती मिलेगी जबकि 16,800 का स्तर पर भी समर्थन मिलेगा।’

First Published - September 30, 2022 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट