बेंगलूरु के रियल एस्टेट डेवलपर सुमधुर ग्रुप ने 6 लग्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू की हैं। इनमें 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इनसे अनुमानित 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। पूर्व और उत्तर बेंगलूरु में फैली ये परियोजनाएं इसी वित्त वर्ष में पेश किए जाने की उम्मीद हैं। आवासीय और प्लॉट विकास के क्षेत्र में 80 लाख वर्ग फुट से ज्यादा का कुल बिक्री योग्य एरिया होगा। यह समूह की अब तक की सबसे बड़ी पेशकश है।
सुमधुर ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मधुसूदन जी ने कहा, ‘हम 2026 की शुरुआत छह लैंडमार्क लग्जरी परियोजनाओं के साथ करके बेहद उत्साहित हैं। इनमें हाई-एंड होम्स और प्रीमियम प्लॉटेड डेवलपमेंट शामिल हैं जो शहर में हमारी मौजूदगी को मजबूत करेंगे। 2025 की चौथी तिमाही में कुल आवासीय पेशकशों में अकेले पूर्वी बेंगलूरु की भागीदारी लगभग 45 फीसदी है जो भारत के सबसे महत्त्वाकांक्षी लग्जरी हाउसिंग बाजारों में से एक के रूप में शहर के उभरने की पुष्टि करता है।’
आगामी पेशकशों में रेरा-स्वीकृत तीन आवासीय परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें फोलियम बाय सुमधुर – फेज 4, सुमधुर एडिशन और सुमधुर सोलेस शामिल हैं।