facebookmetapixel
MP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावा

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ बढ़ा; SBI, RIL को हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा

Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण (Mcap) 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,979.45 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- January 01, 2023 | 11:58 AM IST
BSE, Share market today

10 बड़ी फर्मों में से आठ ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 1,35,794.06 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें State Bank of India और Reliance Industries को सबसे अधिक लाभ हुआ।

बता दें, पिछले हफ्ते, 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क 995.45 अंक यानी 1.66 प्रतिशत चढ़ा।

Hindustan Unilever Limited और Bharti Airtel टॉप -10 में सबसे पिछड़े साबित हुए।

State Bank of India का बाजार मूल्यांकन 35,029.1 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,257.19 करोड़ रुपये हो गया।

Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,979.45 करोड़ रुपये हो गया।

Adani Enterprises का मूल्यांकन 24,898.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,39,966.33 करोड़ रुपये और HDFC Bank का मूल्यांकन 16,535.08 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,505.41 करोड़ रुपये हो गया।

Tata Consultancy Services’ (TCS) का मार्केट कैप 11,690.67 करोड़ रुपये बढ़कर 11,92,576.32 करोड़ रुपये और ICICI Bank का 8,221.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,588.34 करोड़ रुपये हो गया।

Infosys का मूल्यांकन 4,692.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,34,873.16 करोड़ रुपये और HDFC का 3,158.85 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,437.47 करोड़ रुपये हो गया।

जबकि Hindustan Unilever का बाजार पूंजीकरण 14,121.05 करोड़ रुपये घटकर 6,01,436.62 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं Bharti Airtel का बाजार पूंजीकरण 890.49 करोड़ रुपये घटकर 4,48,977.72 करोड़ रुपये रह गया।

Reliance Industries सबसे मूल्यवान फर्म रही, इसके बाद TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, State Bank of India, HDFC, Bharti Airtel और Adani Enterprises ।

आपको बता दें, पिछले साल दलाल स्ट्रीट के निवेशकों 16.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। पिछले साल BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,38,036.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,82,38,247.93 करोड़ रुपये हो गया था।

First Published - January 1, 2023 | 11:53 AM IST

संबंधित पोस्ट