10 बड़ी फर्मों में से आठ ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 1,35,794.06 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें State Bank of India और Reliance Industries को सबसे अधिक लाभ हुआ।
बता दें, पिछले हफ्ते, 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क 995.45 अंक यानी 1.66 प्रतिशत चढ़ा।
Hindustan Unilever Limited और Bharti Airtel टॉप -10 में सबसे पिछड़े साबित हुए।
State Bank of India का बाजार मूल्यांकन 35,029.1 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,257.19 करोड़ रुपये हो गया।
Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,979.45 करोड़ रुपये हो गया।
Adani Enterprises का मूल्यांकन 24,898.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,39,966.33 करोड़ रुपये और HDFC Bank का मूल्यांकन 16,535.08 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,505.41 करोड़ रुपये हो गया।
Tata Consultancy Services’ (TCS) का मार्केट कैप 11,690.67 करोड़ रुपये बढ़कर 11,92,576.32 करोड़ रुपये और ICICI Bank का 8,221.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,588.34 करोड़ रुपये हो गया।
Infosys का मूल्यांकन 4,692.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,34,873.16 करोड़ रुपये और HDFC का 3,158.85 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,437.47 करोड़ रुपये हो गया।
जबकि Hindustan Unilever का बाजार पूंजीकरण 14,121.05 करोड़ रुपये घटकर 6,01,436.62 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं Bharti Airtel का बाजार पूंजीकरण 890.49 करोड़ रुपये घटकर 4,48,977.72 करोड़ रुपये रह गया।
Reliance Industries सबसे मूल्यवान फर्म रही, इसके बाद TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, State Bank of India, HDFC, Bharti Airtel और Adani Enterprises ।
आपको बता दें, पिछले साल दलाल स्ट्रीट के निवेशकों 16.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। पिछले साल BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,38,036.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,82,38,247.93 करोड़ रुपये हो गया था।