facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 65,656 करोड़ रुपये घटा

Last Updated- June 04, 2023 | 12:05 PM IST
Market Capitalisation

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 65,656.36 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45.42 अंक या 0.07 प्रतिशत के लाभ में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़ा।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।

वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल की बाजार हैसियत बढ़ गई। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,910.54 करोड़ रुपये घटकर 16,60,923.11 करोड़ रुपये रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 9,355.65 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,55,197.93 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस की 7,739.51 करोड़ रुपये घटकर 5,38,923.48 करोड़ रुपये रह गई।

टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 7,684.01 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,10,414.19 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,020.13 करोड़ रुपये घटकर 8,97,722.23 करोड़ रुपये रह गया।

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 621.4 करोड़ रुपये घटकर 5,50,809.75 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 325.12 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,88,141.04 करोड़ रुपये पर आ गई।

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,213.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,38,231.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 10,231.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,66,263.37 करोड़ रुपये पर और एसबीआई की 1,204.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,053.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

First Published - June 4, 2023 | 12:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट