facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Mankind Pharma का बड़ा दाव, चीन के साथ मिलकर 8 हजार करोड़ के धंधे पर नजर

भारतीय ऑन्कोलॉजी बाजार का आकार करीब 8,000 करोड़ रुपये है। ऐसा पहली बार है जब मैनकाइंड किसी चीनी फर्म के साथ नए बायोलॉजिक्स के लिए साझेदारी कर रही है।

Last Updated- January 19, 2025 | 7:10 PM IST
Mankind Pharma made a strong entry; The stock jumped 32 percent on the very first day, trading at a premium

भारत में अपना ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो तैयार करने की तैयारी में जुटी मैनकाइंड फार्मा ने गुरुवार को चीन की बायोफार्मा फर्म इनोवेंट बायोलॉजिक्स के साथ भागीदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत कंपनी भारतीय बाजार में आधुनिक पीडी-1 इम्यूनोथेरेपी, सिंटिलिमैब का विशेष रूप से लाइसेंस हासिल करेगी और इनका व्यवसाय करेगी।

बाजार शोध फर्म इप्सोस के अनुसार, भारतीय ऑन्कोलॉजी बाजार का आकार करीब 8,000 करोड़ रुपये है। ऐसा पहली बार है जब मैनकाइंड किसी चीनी फर्म के साथ नए बायोलॉजिक्स के लिए साझेदारी कर रही है।

इस समझौते के तहत, मैनकाइंड फार्मा को भारत में सिंटिलिमैब के पंजीकरण, आयात, विपणन, बिक्री और वितरण का विशेष अधिकार प्राप्त होगा, जबकि इनोवेंट उत्पाद के निर्माण और आपूर्ति की देखरेख करेगी तथा लगातार उपलब्धता और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करेगी।

30% गिरने के बाद फिर से तेजी भरने को तैयार Tata Motors, ब्रोकरेज ने दिया 1,000 रुपये तक का टार्गेट

मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा, ‘इनोवेंट को विनियामक और वाणिज्यिक संबंधित भुगतान अग्रिम तौर पर प्राप्त करने का अधिकार होगा।’मैनकाइंड फार्मा के वरिष्ठ अध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) अतीश मजूमदार ने कहा, ‘यह नवीनतम थेरेपी भारतीय बाजार में पेश कर हम रोगियों के परिणामों में सुधार लाने और ऑन्कोलॉजी में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैनकाइंड फार्मा इस साझेदारी में अपनी व्यापक फार्मास्युटिकल विशेषज्ञता और व्यापक वितरण नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी जिसमें पूरे भारत में 16,000 कर्मियों और 13,000 से अधिक स्टॉकिस्टों की एक मजबूत टीम शामिल है।’

चीन में टीवाईवीआईटी (सिंटिलिमैब इंजेक्शन) के रूप में बेची जाने वाली सिंटिलिमैब इनोवेंट और इलाई लिली द्वारा मिलकर बनाई गई पीडी-1 इम्यूनोग्लोबूलिन जी4 मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है। इनोवेंट का दावा है कि इस दवा ने चीन में आठ स्वीकृत संकेतों के साथ कई प्रमुख कैंसर प्रकारों में प्रभावकारिता और सुरक्षा का प्रदर्शन किया है, जिनमें नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर, लीवर कैंसर, गैस्ट्रिक कैंसर, एसोफैजियल कैंसर, एंडोमेट्रियल कैंसर और हॉजकिन लिंफोमा शामिल हैं।

दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा

इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘सिंटिलिमैब को भारतीय बाजार में तीन साल में पेश किया जा सकता है। इसे पेश किए जाने की समय-सीमा भारत में इसके तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने और उसके बाद भारत के औषधि महा नियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा मंजूरी पर निर्भर करेगी।’मैनकाइंड फार्मा ने 1,872 करोड़ रुपये में पैनेशिया बायोटेक का अधिग्रहण करने के बाद 2023 में ऑन्कोलॉजी क्षेत्र में प्रवेश किया था।

इम्यूनोथेरेपी, बायोलॉजिक्स और बायोसिमिलर्स को ऑन्कोलॉजी उपचार के भविष्य के रूप में मान्यता मिलने के साथ, मैनकाइंड के ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो के लिए सिंटिलिमैब वृद्धि के मुख्य वाहक के रूप में योगदान दे सकती है। सूत्रों ने संकेत दिया है कि मैनकाइंड फार्मा ने सिंटिलिमैब की कीमत प्रतिस्पर्धी रखने की योजना बनाई है। सूत्र ने कहा, ‘लक्ष्य यह है कि आधुनिक कैंसर उपचार व्यापक स्तर पर रोगियों के लिए सुलभ हो और साथ ही इसकी गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को भी बनाए रखा जाए।’यह मैनकाइंड की विशिष्ट क्रॉनिक सेगमेंट में प्रवेश करने और भारत के फार्मास्युटिकल परिदृश्य में अपने दबदबे को मजबूत बनाने की रणनीति के अनुरूप है।

 

Video: Budget 2025: चीनी ड्रैगन की भारत के 8 लाख 60 हजार करोड़ के धंधे पर काली नजर

First Published - December 26, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट