facebookmetapixel
Gold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमण

30% गिरने के बाद फिर से तेजी भरने को तैयार Tata Motors, ब्रोकरेज ने दिया 1,000 रुपये तक का टार्गेट

Tata Motors के शेयर ने 3 दिनों में 6% की बढ़त हासिल की, अधिकांश ब्रोकरेज की राय पॉजिटिव

Last Updated- December 27, 2024 | 6:44 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स के शेयर 27 दिसंबर 2024 को तीसरे दिन भी चढ़े। शेयर 3.50 प्रतिशत तक बढ़कर 766.75 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचे । पिछले तीन दिनों में शेयर 6.12 प्रतिशत बढ़ा है। आज बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 1.78% बढ़त के साथ 754 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

टाटा मोटर्स के शेयर में यह तेजी डीएएम कैपिटल के ‘न्यूट्रल’ से ‘बाय’ रेटिंग अपग्रेड करने के बाद आई। हालांकि, उन्होंने टार्गेट प्राइस को 870 रुपये रखा है जो 27 दिसंबर को 754 रुपये के बंद से 15 प्रतिशत ज्यादा है। डीएएम कैपिटल के विश्लेषकों का कहना है कि ऑटोमोटिव सेक्टर में FY26 तक सुधार होगा, हालांकि निकट भविष्य में मंदी का अनुमान है।

टाटा मोटर्स के बारे में अन्य ब्रोकरेज की राय क्या है?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के नए लॉन्चों के कारण 2025 में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। शेयर अब तक अपने शिखर से 30 प्रतिशत गिर चुका है, जो लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। जैगुआर लैंड रोवर (JLR) में प्रगति, कर्ज में कमी और घरेलू ऑपरेशंस पर फोकस करने से FY25 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

LKP रिसर्च के अनुसार, JLR के Ebitda मार्जिन में 350 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई है, लेकिन भारत में कारोबारी वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। वे मानते हैं कि FY25 के दूसरे हाफ में स्थिति सुधरेगी। टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन में घरेलू पैसेंजर वाहनों की बिक्री में अच्छी बढ़त हासिल की है। इसके अलावा, आने वाले समय में नई लॉन्च से और ग्रोथ होने की संभावना है।

Also Read: Ex-date: डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू! 30 दिसंबर से KPI ग्रीन समेत 11 कंपनियों के शेयर से बंपर कमाई का मौका, जानें पूरी डिटेल!

शेयर के 52-सप्ताह के हाई से 40 प्रतिशत गिरने और अच्छे वैल्यूएशन के बाद, विश्लेषकों ने टार्गेट प्राइस 970 रुपये तय किया है और इसे ‘वैल्यू बाय’ माना है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि वैश्विक बाजारों में मंदी की संभावना पर नजर रखना जरूरी है।

एमके ने भी टाटा मोटर्स के शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है। 18 दिसंबर को उन्होंने शेयर पर ‘ऐड’ रेटिंग दी और 1,000 रुपये का टार्गेट रखा। जो 27 दिसंबर को 754 रुपये के बंद से करीब 40 प्रतिशत ज्यादा है

First Published - December 27, 2024 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट