facebookmetapixel
₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयर

Ex-date: डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू! 30 दिसंबर से KPI ग्रीन समेत 11 कंपनियों के शेयर से बंपर कमाई का मौका, जानें पूरी डिटेल!

अगले हफ्ते 30 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक, 10 कंपनियां करेंगी एक्स-डेट पर ट्रेड। निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का फायदा। जानें पूरी डिटेल।

Last Updated- December 27, 2024 | 5:38 PM IST
Ex Date

अगले हफ्ते 30 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक कुछ कंपनियों के शेयर बाजार में चर्चा में रहेंगे। इसकी वजह इन कंपनियों द्वारा घोषित बोनस इश्यू, डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसी कॉरपोरेट घोषणाएं हैं, जिनके चलते इनके शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। बीएसई के डेटा के मुताबिक, KPI ग्रीन एनर्जी, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), सूर्या रोशनी, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) और गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स ने बोनस शेयर की घोषणा की है। इनके शेयर अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। वहीं, रेडटेप ने डिविडेंड की घोषणा की है। गेटअलोंग एंटरप्राइज और इनर्शिया स्टील ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इनके अलावा, हर्षिल एग्रोटेक, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज और शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने राइट्स इश्यू का ऐलान किया है। अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली इन कंपनियों के शेयर और उनकी घोषणाओं की पूरी जानकारी नीचे दी गई है। निवेशकों के लिए यह समय इन कंपनियों पर नजर रखने और फैसले लेने का है।

डिविडेंड घोषणा के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

रेडटेप

फुटवियर कंपनी रेडटेप ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक 2 रुपये के इक्विटी शेयर पर 2 रुपये (100%) का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025
एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025
इस रिकॉर्ड डेट के आधार पर उन शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा, जिनके नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। रेडटेप के शेयर 3 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

Also Read: इस Infra Stock को मोतीलाल ओसवाल ने बनाया Top Pick, खरीद कर रख लें; 21% तक मिल सकता है रिटर्न

बोनस इश्यू के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

KPI ग्रीन एनर्जी

पावर जेनरेशन कंपनी KPI ग्रीन एनर्जी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 बोनस शेयर मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025
एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

सूर्या रोशनी

सूर्या रोशनी ने 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट: 1 जनवरी 2025
एक्स-डेट: 1 जनवरी 2025

सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया)

सीनिक एक्सपोर्ट्स ने 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसमें हर 5 मौजूदा शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025
एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए जाएंगे।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025
एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया)

बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट: 30 दिसंबर 2024
एक्स-डेट: 30 दिसंबर 2024

स्टॉक स्प्लिट के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

इनर्शिया स्टील

इनर्शिया स्टील ने 10 रुपये फेस वैल्यू के 1,19,78,800 इक्विटी शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू के 11,97,88,000 इक्विटी शेयरों में बांटने की घोषणा की है।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025
एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर छोटे निवेशकों के लिए खरीदना आसान हो जाएंगे।

गेटअलोंग एंटरप्राइज

गेटअलोंग एंटरप्राइज ने 10 रुपये फेस वैल्यू के 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में बांटने का फैसला किया है।

रिकॉर्ड डेट: गुरुवार, 2 जनवरी 2025
एक्स-डेट: 2 जनवरी 2025

राइट्स इश्यू के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

हर्षिल एग्रोटेक

हर्षिल एग्रोटेक ने 1 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू जारी करने की घोषणा की है, जिसकी कुल राशि 49.5 करोड़ रुपये है।

रिकॉर्ड डेट: मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
एक्स-डेट: 31 दिसंबर 2024

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज ने 1:2 अनुपात में राइट्स इश्यू की घोषणा की है, जिसमें हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 नया शेयर मिलेगा। प्रति शेयर कीमत 4.50 रुपये रखी गई है।

रिकॉर्ड डेट: मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
एक्स-डेट: 31 दिसंबर 2024

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने 48 करोड़ इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू घोषित किया है। इन शेयरों का फेस वैल्यू और इश्यू प्राइस दोनों 1 रुपये रखा गया है, जिससे कुल राशि 48 करोड़ रुपये होगी।

रिकॉर्ड डेट: मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
एक्स-डेट: 31 दिसंबर 2024

First Published - December 27, 2024 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट