इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Larsen & Toubro (L&T) ने मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q4FY25) के शानदार नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25% बढ़कर ₹5,497 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹4,396 करोड़ था। कंपनी का कुल रेवेन्यू 10.9% की सालाना बढ़त के साथ ₹74,392.3 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹67,078.7 करोड़ था।
एलएंडटी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस.एन. सुब्रमण्यम ने कहा, “यह साल शानदार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ। हमें कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे हमारी ऑर्डर बुक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है। राजस्व में तेज़ बढ़त हमारे डिजिटल इनोवेशन और ऑपरेशनल उत्कृष्टता का नतीजा है।”
Also Read | पेंट और डेकोर कंपनी ने किया 2055% Dividend का ऐलान! रिकॉर्ड डेट, पेमेंट डिटेल्स भी घोषित
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹34 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयरधारकों को AGM में मंज़ूरी मिलने के बाद मिलेगा।
कंपनी के नतीजों की घोषणा से पहले गुरुवार को एलएंडटी का शेयर ₹3,320.6 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 0.05% नीचे रहा।