facebookmetapixel
तीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!

Kronox Lab Sciences ने दलाल पथ पर लगाई शानदार दौड़, पहले दिन के कारोबार में शेयर 18 प्रतिशत चढ़ा

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के अंतिम दिन बुधवार को 117.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Last Updated- June 10, 2024 | 5:28 PM IST

खास तरह के रसायन बनाने वाली कंपनी क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का शेयर सोमवार को अपनी लिस्टिंग के दिन इश्यू प्राइस से करीब 18 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। BSE पर क्रोनॉक्स का शेयर 136 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से 21.32 प्रतिशत उछाल के साथ 165 रुपये के भाव पर बाजार में लिस्ट हुआ। हालांकि, बाद में यह थोड़ा गिरकर 159.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ जो इश्यू प्राइस से 17.16 प्रतिशत अधिक है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 164.95 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ जो इश्यू प्राइस से 21.28 प्रतिशत ज्यादा है। कारोबार के अंत में इसका भाव 159.90 रुपये प्रति शेयर रहा जो इश्यू प्राइस से 17.57 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन (MCap) 591.25 करोड़ रुपये आंका गया।

Also read: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 34,697 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, SIP जीत रहा निवेशकों का दिल

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के अंतिम दिन बुधवार को 117.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-136 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। निर्गम खुलने के पहले कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 39.04 करोड़ रुपये जुटाए थे।

वडोदरा की क्रोनॉक्स लैब साइंसेज उच्च शुद्धता वाले विशेष रसायनों के उत्पादन से जुड़ी हुई है। यह 185 से अधिक उत्पाद बनाती है जिनका इस्तेमाल औषधि, न्यूट्रास्युटिकल, जैव-प्रौद्योगिकी, पशु स्वास्थ्य, वैज्ञानिक शोध, कृषि-रसायन एवं व्यक्तिगत देखभाल क्षेत्रों में किया जाता है। क्रोनॉक्स अपने उत्पादों का निर्यात 20 से अधिक देशों को करती है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और मिस्र शामिल हैं।

First Published - June 10, 2024 | 5:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट