facebookmetapixel
भारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैं

सिल्वर की बढ़ती कीमतों के बीच कोटक MF ने लम्पससम और स्विच-इन निवेश पर लगाई रोक

कोटक म्यूचुअल फंड ने कहा कि यह कदम सिर्फ निवेशकों को महंगे घरेलू प्रीमियम से बचाने के लिए है, SIP और STP निवेश जारी रहेंगे।

Last Updated- October 10, 2025 | 1:04 PM IST
Kotak Silver ETF

Kotak Silver ETF: कोटक म्युचुअल फंड ने 10 अक्टूबर 2025 से अपने Kotak Silver ETF Fund of Fund में लम्पससम और स्विच-इन निवेश को अस्थायी रूप से रोकने की घोषणा की है। इसका कारण भारत में सिल्वर की कमी और कीमतों का बहुत बढ़ जाना है। हालांकि, पहले से चल रहे SIP और STP निवेश सामान्य रूप से जारी रहेंगे। फंड हाउस ने यह भी कहा कि जैसे ही कीमतें सामान्य स्तर पर लौटेंगी, निवेश फिर से शुरू कर दिए जाएंगे।

कोटक ने बताया रोक का कारण

कोटक म्युचुअल फंड ने बताया कि घरेलू सिल्वर की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों से काफी ऊपर चल रही हैं। सितंबर 2025 की शुरुआत में यह अंतर सिर्फ 0.5% था, लेकिन 9 अक्टूबर तक यह बढ़कर 5.7% हो गया। 9 अक्टूबर को दिन के दौरान यह अंतर 12% तक पहुंच गया था। फिलहाल खरीदने पर लगभग 10% और बेचने पर लगभग 3% का प्रीमियम है। फंड हाउस का अनुमान है कि यह कमी अक्टूबर 2025 के अंत तक बनी रह सकती है।

यह भी पढ़ें: भारी प्रीमियम पर सिल्वर ईटीएफ की ट्रेडिंग, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

कोटक ने बताया लंबी अवधि का नजरिया

कोटक म्युचुअल फंड ने साफ किया है कि यह कदम सिल्वर के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है। बेचने का प्रीमियम कम है और फंड का लंबी अवधि में सिल्वर निवेश के प्रति नजरिया सकारात्मक है। यह रोक सिर्फ निवेशकों को महंगे घरेलू प्रीमियम पर निवेश करने से बचाने के लिए उठाया गया है।

(डिस्क्लेमर: कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों के पास बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - October 10, 2025 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट