Kotak Silver ETF: कोटक म्युचुअल फंड ने 10 अक्टूबर 2025 से अपने Kotak Silver ETF Fund of Fund में लम्पससम और स्विच-इन निवेश को अस्थायी रूप से रोकने की घोषणा की है। इसका कारण भारत में सिल्वर की कमी और कीमतों का बहुत बढ़ जाना है। हालांकि, पहले से चल रहे SIP और STP निवेश सामान्य रूप से जारी रहेंगे। फंड हाउस ने यह भी कहा कि जैसे ही कीमतें सामान्य स्तर पर लौटेंगी, निवेश फिर से शुरू कर दिए जाएंगे।
कोटक म्युचुअल फंड ने बताया कि घरेलू सिल्वर की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों से काफी ऊपर चल रही हैं। सितंबर 2025 की शुरुआत में यह अंतर सिर्फ 0.5% था, लेकिन 9 अक्टूबर तक यह बढ़कर 5.7% हो गया। 9 अक्टूबर को दिन के दौरान यह अंतर 12% तक पहुंच गया था। फिलहाल खरीदने पर लगभग 10% और बेचने पर लगभग 3% का प्रीमियम है। फंड हाउस का अनुमान है कि यह कमी अक्टूबर 2025 के अंत तक बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ें: भारी प्रीमियम पर सिल्वर ईटीएफ की ट्रेडिंग, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह
कोटक म्युचुअल फंड ने साफ किया है कि यह कदम सिल्वर के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है। बेचने का प्रीमियम कम है और फंड का लंबी अवधि में सिल्वर निवेश के प्रति नजरिया सकारात्मक है। यह रोक सिर्फ निवेशकों को महंगे घरेलू प्रीमियम पर निवेश करने से बचाने के लिए उठाया गया है।
(डिस्क्लेमर: कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों के पास बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी है)