facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

JSW Infra IPO Listing: 20 फीसदी लिस्टिंग गेन, 25 फीसदी बढ़ा निवेशकों का पैसा

बीएसई पर इसकी 143 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वालों को 20 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।

Last Updated- October 03, 2023 | 10:28 AM IST
JSW Infra approves capex of Rs 2,359 cr for expansion at Jaigarh, Dharamtar JSW Infra ने क्षमता विस्तार के लिए 2,359 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

JSW Infra IPO Listing: JSW Group की एक और कंपनी JSW infra की आज मार्केट में लिस्ट हुई है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर 119 रुपये पर जारी हुए हैं। बीएसई पर इसकी 143 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वालों को 20 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और फिलहाल बीएसई पर यह 148.75 रुपये के भाव पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा 25 फीसदी बढ़ चुका है।

JSW Infra IPO के बारे में

ये आईपीओ 25-27 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे। निवेशकों ने इस कंपनी में रुचि दिखाई यही कारण रहा कि ओवरऑल यह आईपीओ 39.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 60.12 गुना, नॉन- इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 16.83 गुना और खुदरा निवेशकों का 10.87 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 23,52,94,118 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: इस हफ्ते रहेगी आईपीओ मार्केट में रौनक, कई कंपनियों के क्लोज होंगे इश्यू और कई की होगी लिस्टिंग

कंपनी के बारे में

देश के दिग्गज समूहों में से एक JSW की कंपनी JSW Infra वित्त वर्ष 2022 में कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के आधार पर देश की दूसरी सबसे कॉमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर बनी थी। कंपनी का कारोबार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ स्टील, एनर्जी, सीमेंट, पेंट्स, वेंचर्स, स्पोर्ट्स और रियल्टी सेक्टर में फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें- Saraswati Saree Depot IPO: साड़ी बेचने वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ,जानिए पूरी डिटेल

कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 749.51 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ।

First Published - October 3, 2023 | 10:28 AM IST

संबंधित पोस्ट