facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

JSW Infra IPO Listing: 20 फीसदी लिस्टिंग गेन, 25 फीसदी बढ़ा निवेशकों का पैसा

बीएसई पर इसकी 143 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वालों को 20 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।

Last Updated- October 03, 2023 | 10:28 AM IST
JSW Infra approves capex of Rs 2,359 cr for expansion at Jaigarh, Dharamtar JSW Infra ने क्षमता विस्तार के लिए 2,359 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

JSW Infra IPO Listing: JSW Group की एक और कंपनी JSW infra की आज मार्केट में लिस्ट हुई है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर 119 रुपये पर जारी हुए हैं। बीएसई पर इसकी 143 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वालों को 20 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और फिलहाल बीएसई पर यह 148.75 रुपये के भाव पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा 25 फीसदी बढ़ चुका है।

JSW Infra IPO के बारे में

ये आईपीओ 25-27 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे। निवेशकों ने इस कंपनी में रुचि दिखाई यही कारण रहा कि ओवरऑल यह आईपीओ 39.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 60.12 गुना, नॉन- इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 16.83 गुना और खुदरा निवेशकों का 10.87 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 23,52,94,118 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: इस हफ्ते रहेगी आईपीओ मार्केट में रौनक, कई कंपनियों के क्लोज होंगे इश्यू और कई की होगी लिस्टिंग

कंपनी के बारे में

देश के दिग्गज समूहों में से एक JSW की कंपनी JSW Infra वित्त वर्ष 2022 में कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के आधार पर देश की दूसरी सबसे कॉमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर बनी थी। कंपनी का कारोबार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ स्टील, एनर्जी, सीमेंट, पेंट्स, वेंचर्स, स्पोर्ट्स और रियल्टी सेक्टर में फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें- Saraswati Saree Depot IPO: साड़ी बेचने वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ,जानिए पूरी डिटेल

कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 749.51 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ।

First Published - October 3, 2023 | 10:28 AM IST

संबंधित पोस्ट