facebookmetapixel
सरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोरStocks to Watch today: टाइटन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयर फोकस में

Jio Financial का MCap 2 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयर 10.2 फीसदी चढ़ा

Jio Financial का शेयर शुक्रवार को 10.2 फीसदी चढ़कर 334 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- February 23, 2024 | 10:26 PM IST
Jio Financial Services

Jio Financial Share Price: मुकेश अंबानी की अगुआई वाली जियो फाइनैंशियल सर्विसेज 2 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों के क्लब में शामिल होने वाली नई कंपनी बन गई है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 10.2 फीसदी चढ़कर 334 रुपये पर बंद हुआ, जिससे पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई इस कंपनी का मूल्यांकन 2.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस महीने जियो फाइनैंशियल का शेयर अब तक 34.5 फीसदी चढ़ा है। यह बढ़ोतरी डिजिटल पेमेंट दिग्गज पेटीएम में दिक्कतों के बीच देखने को मिली है, जिसके पेमेंट बैंक के खिलाफ आरबीआई ने कार्रवाई की है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर इस महीने 46 फीसदी टूटा है।

बाजार के प्रतिभागियों को उम्मीद है कि जियो फाइनैंशियल (जो पेमेंट बैंक व वॉयस बॉक्स का परिचालन करती है) और अन्य फिनटेक कंपनियों को फायदा होगा क्योंकि पेटीएम अपने मर्चेंट्स व कस्टमर को बनाए रखने के लिए संघर्ष करेगी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के इस्तेमाल के लिए आरबीआई ने 15 मार्च की समयसीमा तय की है।

जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को जुलाई 2023 में आरआईएल से अलग किया गया था और उसे पिछले साल 21 अगस्त को सूचीबद्ध कराया गया। 20 जुलाई को शुरुआती प्राइस डिस्कवरी के दौरान कंपनी का शेयर 261.85 रुपये पर था। तब उसका बाजार पूंजीकरण 1.66 लाख करोड़ रुपये था।

कंपनी कई कारोबारों में उतर रही है, जिसमें जमानती और गैर-जमानती उधारी, डिजिटल इक्विपमेंट लीजिंग, सप्लाई चेन फाइनैंसिंग और बीमा​ ब्रोकिंग कारोबार का विस्तार शामिल है। इसके अलावा ब्लैकरॉक के साथ संयुक्त उद्यम के तहत जियो फाइनैंशियल परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी गठित करने की प्रक्रिया में है। उसने बाजार नियामक के पास पंजीकरण के लिए आवेदन भी किया है।

First Published - February 23, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट