facebookmetapixel
Gratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्रीGST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Opening: Sensex 300 अंक की तेजी के साथ 81,000 पार, Nifty 24,850 पर स्थिर; Infosys 3% चढ़ानेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकस

Upcoming IPOs: पैसे लगाने को रहें तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 6 SME IPO; जानें जरूरी डिटेल्स

फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून 2024 से शुरू होकर 21 जून, 2024 को बंद हो जाएगा। वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून 2024 तक हो सकता है।

Last Updated- June 18, 2024 | 11:59 AM IST
Quality Power IPO
Representative Image

Upcoming IPOs: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका! इस हफ्ते 6 नए स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SMEs) आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया, डरलैक्स टॉप सरफेस लिमिटेड, जेम एनविरो मैनेजमेंट लिमिटेड, विनि इमिग्रेशन एंड एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड, डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड और मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स लिमिटेड शामिल हैं।

आइए, जानते हैं आने वाले नए आईपीओ से जुड़ी अधिक जानकारियां-

क्या है एसएमई आईपीओ (SME IPO)?

SME IPO का मतलब लघु और मध्यम उद्यम आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (SME IPO) होता है। यह निजी स्वामित्व वाले लघु और मध्यम आकार के उद्यमों (SMEs) को पब्लिक इश्यू के जरिए धन जुटाने और सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियां बनने की अनुमति देता है।

IPO का विकल्प चुनने वाले SMEs आमतौर पर BSE SME या NSE Emerge जैसे प्लेटफार्मों पर लिस्ट होते हैं।

SME IPO के लिए क्वालीफाई होने के लिए कंपनियों को कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है, जिनमें शामिल हैं: जिसमें शामिल है कि पोस्ट-इश्यू पेड-अप कैपिटल 25 करोड़ रुपये से कम होनी चाहिए और न्यूनतम पोस्ट-इश्यू कैपिटल 1 करोड़ रुपये होनी चाहिए।

देखें SME IPO से जुड़ी डिटेल्स-

1- Falcon Technoprojects India Limited IPO

फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया (Falcon Technoprojects India Limited) के IPO की कुल कीमत 13.69 करोड रुपए है। यह इश्यू पूरी तरह से 14.88 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 19 जून 2024 से शुरू होकर 21 जून, 2024 को बंद हो जाएगा। वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून 2024 तक हो सकता है।

IPO का प्राइस बैंड 92 रुपये प्रति शेयर है, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 1,10,400 रुपये (न्यूनतम लॉट साइज: 1,200 शेयर) और उच्च निवल मूल्य निवेशकों (HNIs) के लिए 2,20,800 रुपये (न्यूनतम 2 लॉट, 2,400 शेयर) निर्धारित है।

Falcon Technoprojects का आईपीओ एनएसई एसएमई पर 26 जून, 2024 को लिस्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ixigo IPO GMP: मंगलवार को लिस्ट होंगे Le Travenues Technology के शेयर, चेक करें लेटेस्ट GMP

2- Durlax Top Surface Limited IPO

डर्लैक्स टॉप सर्फेस आईपीओ का कुल इश्यू साइज 40.80 करोड़ रुपये है। इसमें 28.56 करोड़ रुपये के 42 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 12.24 करोड़ रुपये के 18 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

डरलैक्स टॉप सरफेस का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून 2024 को खुलेगा और 21 जून, 2024 को क्लोज हो जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून 2024 तक पूरा हो सकता है।
IPO का प्राइस बैंड 65 से 68 रुपये प्रति शेयर के बीच तय हुआ है, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन लॉट 2,000 शेयरों का है, जिसके लिए 1,36,000 रुपये का निवेश आवश्यक है, और HNIs के लिए 2,72,000 रुपये (न्यूनतम 2 लॉट, 4,000 शेयर) का निवेश आवश्यक है।

IPO एनएसई एसएमई पर बुधवार, 26 जून, 2024 को लिस्ट हो सकता है।

3- GEM Enviro Management Limited IPO

GEM Enviro अपना IPO लॉन्च करने जा रहा है, जिसका मूल्य 44.93 करोड़ रुपये है। इसमें 11.23 करोड़ रुपये के 14.98 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 33.70 करोड़ रुपये के 44.93 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

GEM Enviro का IPO सब्सक्रिप्शन 19 जून, 2024 से शुरू होकर 21 जून, 2024 को समाप्त हो जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
IPO का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर के बीच तय हुआ है, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन लॉट 1,600 शेयरों का है, जिसके लिए 1,20,000 रुपये का निवेश आवश्यक है, और HNIs के लिए 2,40,000 रुपये (न्यूनतम 2 लॉट, 3,200 शेयर) का निवेश आवश्यक है।

4- Winny Immigration and Education Services Ltd IPO

विनी इमिग्रेशन का IPO 9.13 करोड़ रुपये का है, जिसमें पूरी तरह से 6.52 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। विनी इमिग्रेशन का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जून 2024 को खुलेगा और 24 जून 2024 को बंद हो जाएगा। अलॉटमेंट 25 जून, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। IPO एनएसई एसएमई पर गुरुवार, 27 जून, 2024 को लिस्ट होगा।

IPO का प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर है। न्यूनतम आवेदन लॉट 1,000 शेयरों का है, जिसके लिए खुदरा निवेशकों को 1,40,000 रुपये और HNIs को 2,80,000 रुपये (न्यूनतम 2 लॉट, 2,000 शेयर) का निवेश करना होगा।

यह भी पढ़ें: Hyundai Motors IPO: अप्लाई करने से पहले जान लें 14 बड़े रिस्क, जल्द आ सकता है रिकॉर्ड तोड़ने वाला आईपीओ

5- Dindigul Farm Product Limited IPO

डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड (EnNutrica) का IPO 34.83 करोड़ रुपये का है, जो पूरी तरह से 64.5 लाख शेयरों के नए इश्यू के माध्यम से जारी किया जाएगा। EnNutrica का IPO सब्सक्रिप्शन 20 जून, 2024 से शुरू होकर 24 जून, 2024 को बंद होगा, और आवंटन 25 जून, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

IPO का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर के बीच तय हुआ है। न्यूनतम आवेदन लॉट 2,000 शेयरों का है, जिसमें खुदरा निवेशकों को 1,08,000 रुपये और HNIs को 2,16,000 रुपये (न्यूनतम 2 लॉट, 4,000 शेयर) का निवेश करना होगा। EnNutrica का IPO बीएसई एसएमई पर गुरुवार, 27 जून, 2024 को लिस्ट होगा।

6- Medicamen Organics Limited IPO

मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स अपना IPO 10.54 करोड़ रुपये का लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें पूरी तरह से 31 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू शामिल है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स का IPO सब्सक्रिप्शन 21 जून, 2024 से शुरू होकर 25 जून, 2024 को बंद होगा। आवंटन 26 जून, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है, और IPO का एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होना शुक्रवार, 28 जून, 2024 को निर्धारित है।

IPO का प्राइस बैंड 32 से 34 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। न्यूनतम आवेदन लॉट 4,000 शेयरों का है, जिसमें खुदरा निवेशकों को 1,36,000 रुपये और HNIs को 2,72,000 रुपये (न्यूनतम 2 लॉट, 8,000 शेयर) का निवेश करना होगा।

 

First Published - June 18, 2024 | 7:17 AM IST

संबंधित पोस्ट