facebookmetapixel
हितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्सा

Hyundai Motors IPO: अप्लाई करने से पहले जान लें 14 बड़े रिस्क, जल्द आ सकता है रिकॉर्ड तोड़ने वाला आईपीओ

Hyundai अगर IPO लाने में सफल हो जाती है तो साउथ कोरिया के बाहर Hyundai Motor Co's (HMC) की यह पहली लिस्टिंग होगी। इसके साथ ही साथ एक और रिकॉर्ड टूटेगा।

Last Updated- June 17, 2024 | 1:12 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

Hyundai Motors IPO: साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी ह्युंदै मोटर कंपनी ( Hyundai Motor) अपनी भारतीय सब्सिडियरी कंपनी ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के लिए आईपीओ (Hyundai Motor India Limited IPO) लाने जा रही है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी की योजना IPO के जरिये 3 बिलियन डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की है, जिसके लिए वह अपनी हिस्सेदारी का करीब 17.5 फीसदी हिस्सा बेचेगी। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इसे पहले भी रिपोर्ट किया था।

Hyundai अगर IPO लाने में सफल हो जाती है तो साउथ कोरिया के बाहर Hyundai Motor Co’s (HMC) की यह पहली लिस्टिंग होगी। इसके साथ ही साथ एक और रिकॉर्ड टूटेगा क्योंकि, IPO से जुटाई गई रकम जीवन बीमा निगम (LIC) की हालिया शेयर बिक्री में जुटाए गए 21,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी। अबतक IPO के जरिये सबसे ज्यादा रकम जुटाने का रिकॉर्ड LIC के पास ही है।

यह 2003 में मारुति सुजूकी की लिस्टिंग (Maruti Suzuki Share Listing) के बाद से किसी कार मेकर कंपनी द्वारा दूसरा बड़ा IPO होगा। मारुति सुजूकी के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े कार मेकर के रूप में HMIL (Hyundai Motor India Limited) अपने कुल 80 करोड़ शेयरों में से लगभग 14 करोड़ शेयर ऑफर करने की योजना बना रहा है।

ऑटोकार प्रोफेशनल (Autocar Professional) के अनुसार, Hyundai की भारतीय कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 60,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 4,653 करोड़ रुपये का मुनाफे (profit) दर्ज किया। भारत ने 2023 में Hyundai की वैश्विक बिक्री का लगभग 1 प्रतिशत प्रतिनिधित्व किया, जिसमें i20, Verna, Creta, Aura और Tucson जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल थे। अगर आप भी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के IPO में निवेश करने जा रहे हैं तो उससे पहले आइये जानते हैं कुछ टॉप रिस्क के बारे में, जो आपको जानना बहुत जरूरी है।

अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में, कंपनी ने अपने व्यवसाय से जुड़े कुछ जोखिमों का खुलासा किया है।

अप्लाई करने से पहले जानें Hyundai IPO के बड़े

1. कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इसके पार्ट्स घरेलू और विदेशी सप्लायर्स के कॉम्बिनेशन से मंगवाए जाते हैं। इनमें स्टील, इंजन और ट्रांसमिशन जैसे हिस्से शामिल हैं। वहीं, पार्ट्स और मटेरियल की कीमतों में बढ़ोतरी से इसके कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

2. ऑटो कंपनी, उसकी सब्सिडियरी कंपनियां और उसका प्रमोटर HMC लंबित कानूनी मामलों में शामिल हैं और इनमें से किसी भी मामले में प्रतिकूल परिणाम उसके बिजनेस और फाइनेंशियल कंडीशन को प्रभावित कर सकता है।

3. HMIL की दो समूह कंपनियां, किआ कॉर्पोरेशन (Kia Corporation ) और किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Kia India Private Limited) एक ही तरह के बिजनेस में हैं जिससे हितों का टकराव हो सकता है। जो उसके व्यवसाय को प्रभावित कर सकता है।

4. Hyundai Motor India वर्तमान में अपने पैसेंजर वाहनों और पार्ट्स का निर्माण केवल चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में करती है। प्लांट में किसी भी प्रकार की बाधा या रुकावट से उसके ऑपरेशन पर निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है।

5. यात्री वाहनों और पार्ट्स में किसी भी प्रकार की वास्तविक या कथित दोष (defects) या डीलरों या थर्ड पार्टी के माध्यम से प्रदान की जाने वाली बिक्री और बिक्री के बाद की सेवाओं से उसके ब्रांड पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

6. सरकारी प्रोत्साहनों की अनुपलब्धता, कमी या उन्मूलन (elimination) से Hyundai के भारत के बिजनेस, संभावनाओं, फाइनेंशियल कंडीशन और कैश फ्लो पर महत्वपूर्ण प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

7. कंपनी ने नोट किया कि उसकी सफलता HMC की मार्केट ट्रेंड की पहचान करने और बदलती ग्राहक मांगों को पूरा करने की क्षमता पर निर्भर करती है। कंपनी को प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखना या उसमें सुधार भी करना होता है।

8. Hyundai Motor India के ग्लोबल ऑपरेशन में चुनौतियां और रिस्क शामिल हैं जो कंपनी की लागत बढ़ा सकते हैं, उसके परिचालन परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं।

9. कंपनी भारत में SUV मॉडल की बिक्री पर काफी हद तक निर्भर है। SUV या भविष्य में निर्भर किसी अन्य पैसेंजर वाहन मॉडल की मांग में कमी या उत्पादन में बाधा उसके संचालन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकती है।

10. यात्री वाहनों में तैनात तकनीकी प्लेटफार्म और सॉफ्टवेयर कंपनी की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन प्लेटफार्मों और सॉफ्टवेयर को बनाए रखने, अपग्रेड करने या अनुकूलित करने में विफलता उसके ऑपरेशन पर निगेटिव असर डाल सकती है।

11. कंपनी की लॉन्गचर्म कंपटीटिवनेस भारतीय EV बाजार के विकास और वैकल्पिक ईंधनों के अपनाने पर निर्भर करती है। इन मार्केट ट्रेंड की पहचान करने और EV के लिए ग्राहक मांगों को पूरा करने में विफलता उसके व्यवसाय को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।

12. कंपनी ने खुलासा किया कि उसके वारंटी रिजर्व भविष्य के वारंटी क्लेम को कवर करने के लिए अपर्याप्त हो सकते हैं, जिससे फाइनेंशियल स्थिति और परिचालन परिणामों (results of operations. ) पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

13. Hyundai Motor India द्वारा पहले सांविधिक बकाया (statutory dues ) के भुगतान में देरी की कुछ घटनाएं हुई हैं। भविष्य में कंपनी द्वारा सांविधिक बकाया के भुगतान में किसी भी देरी से जुर्माने लगाए जा सकते हैं।

14. विदेशी मुद्रा दरों (Foreign exchange rate) में उतार-चढ़ाव विभिन्न करेंसी में बिक्री और खर्चों के कारण उसकी वित्तीय परिणामों और इक्विटी शेयरों के मूल्य को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है।

First Published - June 17, 2024 | 1:12 PM IST

संबंधित पोस्ट