facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Upcoming IPO: टाटा कैपिटल का 17,000 करोड़ का आईपीओ आएगा बाजार में, NCLT मंजूरी पर टिकी नजर

IPO Alert: कंपनी का आईपीओ करीब 17,000 करोड़ रुपये (2 अरब डॉलर) का हो सकता है, जिससे टाटा कैपिटल का मूल्यांकन 11 अरब डॉलर के करीब पहुंचेगा।

Last Updated- March 09, 2025 | 12:23 PM IST
Tata capital
Representative Image

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल जल्द ही अपना आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाने की तैयारी में है, लेकिन इसके लिए उसे पहले राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) से टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय की मंजूरी का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक, यह मंजूरी मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक मिल सकती है।

कंपनी का आईपीओ करीब 17,000 करोड़ रुपये (2 अरब डॉलर) का हो सकता है, जिससे टाटा कैपिटल का मूल्यांकन 11 अरब डॉलर के करीब पहुंचेगा। इस आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही कुछ मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी भी बेचेंगे।

आईपीओ से पहले फंड जुटाने की योजना

आईपीओ से पहले टाटा कैपिटल अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए राइट्स इश्यू के जरिए भी फंड जुटाने की योजना बना रही है। अगर यह आईपीओ सफल रहता है, तो यह भारत के सबसे बड़े वित्तीय आईपीओ में से एक होगा।

यह भी पढ़ें: IPO Calendar: इस हफ्ते IPO लेकर आ रही हैं ये दो नई कंपनियां, साथ ही नैप्स ग्लोबल की होगी लिस्टिंग

टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद टाटा का दूसरा आईपीओ

नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद, टाटा कैपिटल टाटा समूह की दूसरी बड़ी कंपनी होगी जो अपना आईपीओ लाएगी।

आरबीआई की गाइडलाइन के कारण जरूरी हुई लिस्टिंग

टाटा कैपिटल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC-UL) का दर्जा दिया है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक, इस दर्जा मिलने के तीन साल के अंदर कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है। टाटा कैपिटल को सितंबर 2022 में यह दर्जा मिला था, इसलिए अब इसकी लिस्टिंग की समयसीमा करीब आ रही है। टाटा कैपिटल के अलावा, एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज भी अपने आईपीओ की तैयारी कर रही है।

-भाषा इनपुट

First Published - March 9, 2025 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट