facebookmetapixel
Economic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असर

IPO Calendar: इस हफ्ते IPO लेकर आ रही हैं ये दो नई कंपनियां, साथ ही नैप्स ग्लोबल की होगी लिस्टिंग

यह हफ्ता छोटे और मझोले उद्यमों के लिए भी अहम है, क्योंकि दो एसएमई IPO भी निवेश के लिए उपलब्ध हैं। बाजार में बढ़ती गतिविधियां निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Last Updated- March 08, 2025 | 5:06 PM IST
IPO

Upcoming IPO This Week: भारतीय शेयर बाजार में आने वाले हफ्ते निवेशकों के लिए खास हलचल देखने को मिल सकती है। प्राइमरी मार्केट में दो नई कंपनियां अपने IPO लेकर आ रही हैं, वहीं एक कंपनी का शेयर बाजार में लिस्टिंग होने जा रहा है। यह समय निवेशकों के लिए नए मौके लेकर आया है, क्योंकि अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां अपने शेयर पेश कर रही हैं। इससे बाजार में उत्साह बना हुआ है और लोग अपनी पसंद के सेक्टर में पैसा लगाने का मौका तलाश रहे हैं।

इस हफ्ते जिन दो कंपनियों के IPO खुल रहे हैं, उनमें पहली है पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड। यह कंपनी 2009 में शुरू हुई थी और यह लॉजिस्टिक्स का काम करती है। इसमें समुद्री और हवाई माल ढुलाई, कस्टम्स क्लीयरेंस और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसका IPO 10 मार्च 2025 को खुलेगा और 12 मार्च 2025 को बंद होगा। कंपनी इसके जरिए 12.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। हर शेयर की कीमत 10 रुपये रखी गई है। हालांकि, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी शुरू नहीं हुआ है, इसलिए निवेशकों को जानकारी के लिए IPO वॉच पर नजर रखनी होगी।

दूसरी कंपनी है सुपर आयरन फाउंड्री, जो 1977 से लोहा और स्टील के कारोबार में है। इसका IPO 11 मार्च 2025 को शुरू होगा और 13 मार्च 2025 को खत्म होगा। कंपनी 68.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है और इसके शेयर की कीमत 108 रुपये तय की गई है। इसकी फेस वैल्यू (Face Value) भी 10 रुपये है। इसका जीएमपी अभी घोषित नहीं हुआ है, इसलिए निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपडेट के लिए IPO वॉच पोर्टल पर नजर रखें।

नैप्स ग्लोबल की होगी लिस्टिंग

वहीं, इस हफ्ते एक IPO की लिस्टिंग भी होने जा रही है। नैप्स ग्लोबल नाम की कंपनी का IPO 4 मार्च को खुला था और 6 मार्च को बंद हुआ। इसका अलॉटमेंट 7 मार्च को पूरा हुआ और यह 11 मार्च को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इस IPO को आखिरी दिन 1.19 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो निवेशकों के ठीक-ठाक रुझान को दिखाता है।

यह हफ्ता छोटे और मझोले उद्यमों के लिए भी अहम है, क्योंकि दो एसएमई IPO भी निवेश के लिए उपलब्ध हैं। बाजार में बढ़ती गतिविधियां और नए मौके निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

First Published - March 8, 2025 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट