IPO Next Week: इस सप्ताह भी प्राइमरी मार्केट के लिए जबरदस्त होने वाला है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आने से जहां सितंबर महीना प्राइमरी मार्केट के लिए काफी ज्यादा खुशखबरी लेकर आया तो यह सिलसिला इस सप्ताह भी निवेशकों के लिए थमने वाला नहीं है। 23 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 2 मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ और 9 SME सेगमेंट के आईपीओ दलाल स्ट्रीट को गुलजार करने आ रहे हैं। इनकी कुल मिलाकर वैल्यू 900 करोड़ रुपये के करीब होने वाली है।
23 सितंबर 2024 से शुरू हो रहे सप्ताह में जो 2 बड़े आईपीओ यानी मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ आने जा रहे हैं, वे हैं- मनबा फाइनेंस लिमिटेड (Manba Finance Limited) और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड (KRN Heat Exchanger and Refrigeration Limited)। ऐसे में आइये जानते हैं इन 2 आईपीओ सहित सभी अगले हफ्ते आने वाले सभी आईपीओ के बारे में पूरी डिटेल्स…
मनबा फाइनेंस लिमिटेड एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। यह दोपहिया, तिपहिया, इलेक्ट्रिक दोपहिया (EV2Ws), इलेक्ट्रिक तिपहिया (EV3Ws), पुरानी कारों को खरीदने के लिए लोन देती है। साथ ही साथ कंपनी छोटे बिजनेस और पर्सनल लोन के लिए भी कर्ज देती है।
IPO के जरिये Manba Finance Limited 150.84 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसका उपयोग वह आय बढ़ाकर कैपिटल बेस को मजबूत करने में करेगी ताकि, भविष्य की पूंजी जरूरतों (future capital requirements) को पूरा किया जा सके। मनबा फाइनेंस अपनी पूरी फंडरेजिंग फ्रेश इश्यू यानी नए शेयरों को जारी करके करेगी। टोटल इश्यू साइज 12,570,000 शेयरों की है।
Manba Finance IPO सोमवार यानी 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 25 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। आईपीओ का प्राइस बैंड (Manba Finance IPO price band) 114-120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 125 शेयर हैं। यानी उन्हें कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा। मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ की अलॉटमेंट डेट 26 सितंबर 2024 है। BSE, NSE पर इसकी लिस्टिंग की तारीख (Manba Finance IPO listing date) 30 सितंबर 2024 है।
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड फिन और ट्यूब-टाइप हीट एक्सचेंजर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी कॉपर और एल्युमीनियम फिन और कॉपर ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स, वॉटर कॉइल्स, कंडेनसर कॉइल्स और इवेपोरेटर कॉइल्स बनाती है। कंपनी IPO के जरिये 341.95 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। KRN Heat Exchanger IPO का इश्यू साइज 15,543,000 नए शेयरों (फ्रेश इश्यू) का है।
KRN Heat Exchanger and Refrigeration Limited की एक सब्सिडियरी कंपनी है, जिसका नाम है KRN HVAC Products Private Limited। कंपनी की योजना है कि वह इस IPO से अपनी सब्सिडियरी कंपनी के लिए राजस्थान स्थित अल्वर के नीमराना में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। इसके अलावा, बाकी रकम का उपयोग अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
KRN Heat Exchanger IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर को ओपन होगा और 27 सितंबर 2024 को क्लोज हो जाएगा। आईपीओ का प्राइस बैंड (KRN Heat Exchanger IPO price band) 209-220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 65 शेयरों का है। यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,300 रुपये का निवेश करना होगा।
IPO में शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख (KRN Heat Exchanger IPO allotment date) 30 सितंबर 2024 है। BSE, NSE पर शेयरों की लिस्टिंग (KRN Heat Exchanger IPO Listing Date) 3 अक्टूबर 2024 है।
3D प्रिटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी WOL 3D India Limited का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 सितंबर को ओपन होगा और 25 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। कंपनी 1,452,000 फ्रेश इश्यू और 252,000 OFS यानी कुल मिलाकर 1,704,000 टोटल इश्यू साइस के जरिये 25.56 करोड़ रुपये जुटाएगी।
WOL 3D IPO का प्राइस बैंड 142-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयरों की है। यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 150,000 रुपये की बोली लगानी होगी। अलॉटमेंट की तारीख 26 सितंबर 2024 और NSE पर लिस्टिंग की तारीख (WOL 3D IPO listing date) 30 सितंबर 2024 है।
Rappid Valves (India) 13.7 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 30.41 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 सितंबर को ओपन होगा और 25 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। Rappid Valves (India) IPO price band 210-222 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 600 शेयरों की है। यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 133,200 रुपये लगाने होंगे।
TechEra Engineering 35.90 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लगा रही है। यह रकम 43.78 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाई जाएगी। TechEra Engineering IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर को ओपन होगा और 27 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट की तारीख 30 सितंबर और NSE पर लिस्टिंग की तारीख 3 अक्टूबर होगी।
TechEra Engineering IPO price band 75-82 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयरों की है। यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 131,200 रुपये का निवेश करना होगा।
यूनिलेक्ल कलर्स एंड केमिकल्स 36 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 31.32 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। Unilex Colours and Chemicals IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर को ओपन होगा और 27 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट की तारीख 30 सितंबर 2024 औऱर NSE पर लिस्टिंग की तारीख 3 अक्टूबर 2024 होगी।
Unilex Colours and Chemicals IPO price band 82-87 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयरों की है। ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 139,200 रुपये का निवेश करना होगा।
Thinking Hats Entertainment Solutions 34.29 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 15.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर को ओपन होगा और 27 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। 30 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 3 अक्टूबर को NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग होगी।
Thinking Hats Entertainment Solutions IPO price band 42-44 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइस 3000 शेयरों की है। ऐसे में उन्हें कम से कम 132,000 रुपये का निवेश करना होगा।
दिव्यधन रिसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड 37.76 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 24.17 करोड़ रुपये जुटाएगी। Divyadhan Recycling Industries Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर को ओपन होगा और 30 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को और NSE पर लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी।
Divyadhan Recycling Industries IPO price band 60-64 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयरों की होने की वजह से रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 128,000 रुपये का निवेश करना होगा।
सहश्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस 60.78 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 172.01 करोड़ रुपये और 5 लाख OFS के जरिये 14.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यानी कंपनी की योजना कुल 186.16 करोड़ रुपये जुटाने की है। ऐसे में सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 26 सितंबर को ओपन होगा और 30 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को और NSE पर लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी।
Sahasra Electronics Solutions IPO price band 269-283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम लॉट साइज 400 शेयरों की होने के नाते रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 113,200 रुपये का निवेश करना होगा।
फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल 28.8 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 31.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर को ओपन होकर 30 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को और NSE पर लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी।
Forge Auto International IPO price band 102-108 प्रति शेयर और मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 129,600 रुपये का निवेश करना होगा।
साज होटल्स 27.63 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 42.5 लाख फ्रेश इश्यू जारी करेगी। IPO 27 सितंबर को ओपन होगा और 1 अक्टूबर को क्लोज हो जाएगा। Saj Hotels IPO price 65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जबकि मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयरों की है। रिटेल इन्वेस्टर्स को इस IPO में बोली लगाने के लिए कम से कम 130,000 का निवेश करना होगा।
Saj Hotels IPO में हिस्सा लेने वाले निवेशकों के लिए शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 3 अक्टूबर और NSE पर लिस्टिंग 7 अक्टूबर को होगी।