facebookmetapixel
लद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, प्रदर्शनकारियों ने लेह में बीजेपी दफ्तर में लगाई आगCabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीशिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंटRealty स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल का आया मन, कहा- प्रोजेक्ट पाइपलाइन दमदार, 52% तक चढ़ सकता है भावGold Price: सोने में आ सकती है 8-10% गिरावट, बढ़ती कीमतों के बीच एक्सपर्ट ने किया आगाहNavratri Pick: Navratna PSU में तेजी की तैयारी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेटशेयर मार्केट में पैसा लगाएं या न लगाएं? ब्रोकरेज ने बताए 1 महीने से लेकर 5 साल तक के निवेश टिप्सFestival Expenses: त्योहारों में बजट कैसे संभालें? 6 आसान टिप्स जो आपके पैसे बचाएंगेPhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्स

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा ये IPO, 17 दिसंबर से हो रहा ओपन; तुरंत चेक करें डिटेल्स

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा।

Last Updated- December 17, 2024 | 10:15 AM IST
Mobikwik IPO

NACDAC Infrastructure IPO: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का एसएमई आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा है। यह आईपीओ मंगलवार (17 दिसंबर) को सब्सक्राइब करने के लिए खुलेगा और अप्लाई करने के लिए 19 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के जरिये 10 करोड़ रुपये जुटाना और बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयरों को लिस्ट करना है।

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ जीएमपी (NACDAC Infrastructure IPO GMP)

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी मंगलवार (17 दिसंबर) को सुबह 8 बजे तक 40 रुपये पर चल रहा था। यह दर्शाता है कि पब्लिक इश्यू 75 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है, जो आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 35 रुपये से 114.29% ज्यादा है।

NACDAC Infrastructure IPO डिटेल्स

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू के साथ 33 रुपये से 35 रुपये तय किया गया है।

NACDAC Infrastructure IPO साइज

रिटेल निवेशक एक लॉट में मिनीमम 4,000 शेयरों के लिए आईपीओ में बोली लगा सकते हैं। इससे निवेश की न्यूनतम राशि 1,40,000 रुपये हो जाएगी। 10.01 करोड़ रुपये का आईपीओ 28.6 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है।

NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के शेयर 24 दिसंबर को बीएसई एसएमई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। शेयरों को 23 दिसंबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में जमा किया जाएगा और रिफंड का प्रोसेस उसी दिन शुरू किया जाएगा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां IPO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। आईपीओ में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 17, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट