facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा ये IPO, 17 दिसंबर से हो रहा ओपन; तुरंत चेक करें डिटेल्स

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा।

Last Updated- December 17, 2024 | 10:15 AM IST
Mobikwik IPO

NACDAC Infrastructure IPO: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का एसएमई आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा है। यह आईपीओ मंगलवार (17 दिसंबर) को सब्सक्राइब करने के लिए खुलेगा और अप्लाई करने के लिए 19 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के जरिये 10 करोड़ रुपये जुटाना और बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयरों को लिस्ट करना है।

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ जीएमपी (NACDAC Infrastructure IPO GMP)

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी मंगलवार (17 दिसंबर) को सुबह 8 बजे तक 40 रुपये पर चल रहा था। यह दर्शाता है कि पब्लिक इश्यू 75 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है, जो आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 35 रुपये से 114.29% ज्यादा है।

NACDAC Infrastructure IPO डिटेल्स

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू के साथ 33 रुपये से 35 रुपये तय किया गया है।

NACDAC Infrastructure IPO साइज

रिटेल निवेशक एक लॉट में मिनीमम 4,000 शेयरों के लिए आईपीओ में बोली लगा सकते हैं। इससे निवेश की न्यूनतम राशि 1,40,000 रुपये हो जाएगी। 10.01 करोड़ रुपये का आईपीओ 28.6 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है।

NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के शेयर 24 दिसंबर को बीएसई एसएमई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। शेयरों को 23 दिसंबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में जमा किया जाएगा और रिफंड का प्रोसेस उसी दिन शुरू किया जाएगा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां IPO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। आईपीओ में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 17, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट