facebookmetapixel
Stock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआई

TBI Corn IPO Listing: आईपीओ लिस्टिंग ने निवेशकों को किया खुश, धांसू एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर

TBI Corn के आईपीओ की ब्लॉकबस्टर शुरुआत के बाद, स्टॉक 5% अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशक अब 121.17 फीसदी मुनाफे में हैं।

Last Updated- June 07, 2024 | 12:05 PM IST
Corona Remedies IPO listing
Representative Image

TBI Corn IPO Listing: टीबीआई कॉर्न (TBI Corn) के आईपीओ ने आज (7 जून) एनएसई एसएमई पर बंपर शुरुआत की। टीबीआई कॉर्न का शेयर प्राइस 198 रुपये पर खुला, जो 94 रुपये के इश्यू प्राइस से 110.64 फीसदी अधिक है।

शेयर पर लगा अपर सर्किट

TBI Corn के आईपीओ की ब्लॉकबस्टर शुरुआत के बाद, स्टॉक 5% अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशक अब 121.17 फीसदी मुनाफे में हैं।

TBI Corn आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पांस

चित्तौड़गढ़.कॉम के अनुसार, सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन TBI Corn आईपीओ को 231.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 81.41 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 516.50 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 523.29 गुना भरा था।

यह भी पढ़ें: Novelis IPO: Hindalco Industries ने अमेरिका में नोवेलिस का आईपीओ टाला, पिछले सप्ताह शुरू किया था रोडशो

जानें TBI Corn IPO से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में

कब खुला था आईपीओ?

टीबीआई कॉर्न आईपीओ का सब्सक्रिप्शन के लिए 31 मई, 2024 को खुला था और 4 जून, 2024 को बंद हुआ। शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 5 जून, 2024 को फाइनल हुआ।

प्राइस बैंड

टीबीआई कॉर्न आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 90 रुपये से 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया, जिसमें एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर निर्धारित हुआ। रिटेल इन्वेस्टरों के लिए इन्वेस्टमेंट के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 12 हजार 800 रुपये रखी गई।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर?

Swastika Investmart Ltd और Ekadrisht Capital Private Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करते हैं। वहीं, Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार के रूप में और Ss Corporate Securities टीबीआई कॉर्न आईपीओ के लिए मार्केट मेकर के रूप में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:  SBI फंड की परिसंपत्तियां 10 लाख करोड़ रुपये के पार

कहां होगा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

TBI Corn आईपीओ से जुटाए गए पैसों का उपयोग कंपनी की विस्तार योजनाओं, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए होगा।

जानें कंपनी के बारे में-

कंपनी की स्थापना 2000 में हुई थी। कंपनी विभिन्न उत्पाद बेचती है, जिसमें फेट फ्री कॉर्न के दाने/भोजन, कॉर्न फ्लेक्स और मकई का आटा, और हल्दी फिंगर शामिल हैं। सभी उत्पाद केमिकल या प्रिजर्वेटिव के बिना बनाए जाते हैं और GMO-फ्री होते हैं।

TBI Corn अपने उत्पादों को दुबई, ओमान, जॉर्डन, दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम जैसे विभिन्न देशों में निर्यात करती है। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में कुल 48 कर्मचारी हैं।

First Published - June 7, 2024 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट