facebookmetapixel
NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!

Novelis IPO: Hindalco Industries ने अमेरिका में नोवेलिस का आईपीओ टाला, पिछले सप्ताह शुरू किया था रोडशो

 Novelis IPO: पिछले सप्ताह किए गए सार्वजनिक खुलासे के अनुसार नोवेलिस 18 से 21 डॉलर प्रति शेयर पर सूचीबद्ध होनी थी और इस पेशकश के तहत 4.5 करोड़ शेयर जारी किए जाने थे।

Last Updated- June 05, 2024 | 9:42 PM IST
Novelis IPO: Hindalco Industries postpones IPO

Novelis IPO: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिकी सहायक इकाई नोवेलिस ने बाजार हालात को ध्यान में रखते हुए अपना आईपीओ टाल दिया है। पिछले सप्ताह उसने इस आईपीओ के लिए रोडशो शुरू किया था। बुधवार को निर्गम को टाले जाने की घोषणा की गई। नोवेलिस ने कहा कि आईपीओ कब लाया जाए, वह इसका आकलन जारी रखेगी।

इश्यू से मिलने वाली 94.5 करोड़ डॉलर तक की रकम उसकी पैतृक कंपनी हिंडाल्को को मिलनी थी। साथ ही ग्रीन-शू ऑप्शन के संपूर्ण इस्तेमाल से मूल्य बैंड के ऊपरी दायरे पर यह रकम 1.08 अरब डॉलर तक पहुंच जाती।

घटनाक्रम से अवगत लोगों ने आईपीओ टालने की घोषणा का कारण नोवेलिस के शेयरों की निर्गम कीमत से पैदा कमजोर मांग को बताया। बुधवार को इस बारे में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला है।

पिछले सप्ताह किए गए सार्वजनिक खुलासे के अनुसार नोवेलिस 18 से 21 डॉलर प्रति शेयर पर सूचीबद्ध होनी थी और इस पेशकश के तहत 4.5 करोड़ शेयर जारी किए जाने थे। अब ये योजनाएं टाल दी गई हैं। पिछली बताई कीमत पर नोवेलिस का मूल्यांकन 12.6 अरब डॉलर बैठता है।

हिंडाल्को ने वर्ष 2007 में नोवेलिस का अ​​धिग्रहण किया था और उस समय कंपनी का मूल्यांकन 6 अरब डॉलर था। 4.35 अरब डॉलर के शुद्ध कर्ज के आधार पर कंपनी का उद्यम मूल्यांकन 15.2 अरब डॉलर से 17 अरब डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान है।

अगर नोवेलिस आईपीओ पर आगे बढ़ती तो इससे मिलने वाली सारी रकम का फायदा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को ही होता। हालांकि, हिंडाल्को ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह करीब 1 अरब डॉलर की इस रकम का क्या करेगी।

मार्च तक, 22,965 करोड़ रुपये के ट्रेजरी बकाया के साथ हिंडाल्को का शुद्ध कर्ज समेकित स्तर पर 31,536 करोड़ रुपये था। भारत में हिंडाल्को चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय के रूप में 6,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 का पूंजीगत व्यय का वित्त पोषण पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों के जरिये किया जाएगा। अमेरिका के बे मिनेट में नोवेलिस नई रोलिंग और रीसाइक्लिंग इकाई पर 4.1 अरब डॉलर का पूंजीगत खर्च कर रही है।

बुधवार के कारोबार में हिंडाल्को ​इंडस्ट्रीज का शेयर 694.80 रुपये पर बंद हुआ जो एक दिन पहले के बंद भाव की तुलना में 7.41 प्रतिशत अ​धिक है।

First Published - June 5, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट