facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Novelis IPO: Hindalco Industries ने अमेरिका में नोवेलिस का आईपीओ टाला, पिछले सप्ताह शुरू किया था रोडशो

 Novelis IPO: पिछले सप्ताह किए गए सार्वजनिक खुलासे के अनुसार नोवेलिस 18 से 21 डॉलर प्रति शेयर पर सूचीबद्ध होनी थी और इस पेशकश के तहत 4.5 करोड़ शेयर जारी किए जाने थे।

Last Updated- June 05, 2024 | 9:42 PM IST
Novelis IPO: Hindalco Industries postpones IPO

Novelis IPO: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिकी सहायक इकाई नोवेलिस ने बाजार हालात को ध्यान में रखते हुए अपना आईपीओ टाल दिया है। पिछले सप्ताह उसने इस आईपीओ के लिए रोडशो शुरू किया था। बुधवार को निर्गम को टाले जाने की घोषणा की गई। नोवेलिस ने कहा कि आईपीओ कब लाया जाए, वह इसका आकलन जारी रखेगी।

इश्यू से मिलने वाली 94.5 करोड़ डॉलर तक की रकम उसकी पैतृक कंपनी हिंडाल्को को मिलनी थी। साथ ही ग्रीन-शू ऑप्शन के संपूर्ण इस्तेमाल से मूल्य बैंड के ऊपरी दायरे पर यह रकम 1.08 अरब डॉलर तक पहुंच जाती।

घटनाक्रम से अवगत लोगों ने आईपीओ टालने की घोषणा का कारण नोवेलिस के शेयरों की निर्गम कीमत से पैदा कमजोर मांग को बताया। बुधवार को इस बारे में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला है।

पिछले सप्ताह किए गए सार्वजनिक खुलासे के अनुसार नोवेलिस 18 से 21 डॉलर प्रति शेयर पर सूचीबद्ध होनी थी और इस पेशकश के तहत 4.5 करोड़ शेयर जारी किए जाने थे। अब ये योजनाएं टाल दी गई हैं। पिछली बताई कीमत पर नोवेलिस का मूल्यांकन 12.6 अरब डॉलर बैठता है।

हिंडाल्को ने वर्ष 2007 में नोवेलिस का अ​​धिग्रहण किया था और उस समय कंपनी का मूल्यांकन 6 अरब डॉलर था। 4.35 अरब डॉलर के शुद्ध कर्ज के आधार पर कंपनी का उद्यम मूल्यांकन 15.2 अरब डॉलर से 17 अरब डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान है।

अगर नोवेलिस आईपीओ पर आगे बढ़ती तो इससे मिलने वाली सारी रकम का फायदा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को ही होता। हालांकि, हिंडाल्को ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह करीब 1 अरब डॉलर की इस रकम का क्या करेगी।

मार्च तक, 22,965 करोड़ रुपये के ट्रेजरी बकाया के साथ हिंडाल्को का शुद्ध कर्ज समेकित स्तर पर 31,536 करोड़ रुपये था। भारत में हिंडाल्को चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय के रूप में 6,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 का पूंजीगत व्यय का वित्त पोषण पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों के जरिये किया जाएगा। अमेरिका के बे मिनेट में नोवेलिस नई रोलिंग और रीसाइक्लिंग इकाई पर 4.1 अरब डॉलर का पूंजीगत खर्च कर रही है।

बुधवार के कारोबार में हिंडाल्को ​इंडस्ट्रीज का शेयर 694.80 रुपये पर बंद हुआ जो एक दिन पहले के बंद भाव की तुलना में 7.41 प्रतिशत अ​धिक है।

First Published - June 5, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट