facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

Tata Group की एक और कंपनी जल्द मार्केट में देगी दस्तक, बोर्ड की मिली मंजूरी; कब तक आ सकता है इश्यू?

टाटा कैपिटल...टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी होने के साथ टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी है और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल फर्म है। टाटा कैपिटल 2007 में शुरू हुई थी।

Last Updated- February 25, 2025 | 1:07 PM IST
Tata group stock

Tata Capital IPO News: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने जा रही है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल के बोर्ड ने मंगलवार (25 फरवरी) को आईपीओ के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी।

Tata Capital IPO के तहत कंपनी 23 करोड़ नए शेयर जारी करेंगे, जबकि मौजूदा शेयरधारक बिक्री प्रस्ताव के जरिये अपने शेयर बेचेंगे।

यह दो साल से कम समय में आईपीओ लाने वाली टाटा ग्रुप (Tata Group) की दूसरी कंपनी होगी। इससे पहले 2023 में टाटा ग्रुप की टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज अपना आईपीओ लेकर आई थी। यह आईपीओ टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2004 में एक्सचेंजों पर लिस्ट होने के लगभग 20 साल बाद आया था।

टाटा कैपिटल में टाटा संस की 93% हिस्सेदारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, एनबीएफसी फर्म 23 करोड़ नए शेयर जारी करेगी जबकि मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत अपने शेयर बेचेंगे। फिलहाल टाटा संस की टाटा कैपिटल में 93 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि सेबी के नियमों के तहत किसी भी लिस्टेड कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही 25% स्टॉक पब्लिक में होने चाहिए।

क्या है सेबी का MPS नियम?

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) दिशा निर्देश के तहत किसी भी लिस्टेड कंपनी को कम से कम 25% पब्लिक शेयरहोल्डिंग रखनी जरूरी है। सेबी ने मार्केट में लिक्विडिटी, गहराई, शेयरों की सप्लाई और कॉर्पोरेट गवर्नेंस में सुधार के उद्देश्य से यह दिशा निर्देश तय किए थे।

क्या करती है टाटा कैपिटल?

टाटा कैपिटल…टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी होने के साथ टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी है और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल फर्म (NBFC) है। टाटा कैपिटल 2007 में शुरू हुई थी। यह फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में सर्विसेज और प्रोडक्ट्स की लंबी सीरीज श्रृंखला प्रदान करती है। इसके अलावा कमर्शियल फाइनेंस, कंज्यूमर लोन, वेल्थ सर्विसेज और टाटा कार्ड के डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग समेत अलग-अलग कारोबार सेक्टर में काम करती है।

First Published - February 25, 2025 | 11:06 AM IST

संबंधित पोस्ट