facebookmetapixel
₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर

SRM Contractors IPO Listing: आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग से निवेशकों की चांदी, जानें कितना हुआ मुनाफा

SRM Contractors IPO: बीएसई पर स्टॉक ₹225 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹210 प्रति शेयर के मुकाबले 7% का प्रीमियम है।

Last Updated- April 03, 2024 | 11:12 AM IST
IPO Listing
Representative Image

SRM Contractors IPO: सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स (SRM Contractors) के आईपीओ ने बुधवार (3 अप्रैल) को शेयर बाजार में एंट्री की है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 7% प्रीमियम पर हुई।

BSE-NSE पर शानदार लिस्टिंग
SRM Contractors का शेयर BSE पर 7 फीसदी की प्रीमियम के साथ 225 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर शेयर 215.25 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है। कमजोर बाजार में लिस्टिंग के बाद SRM Contractors के शेयर में तेजी देखने को मिली।

SRM Contractors के आईपीओ को कैसा मिला रिस्पांस?
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के आईपीओ को आखिरी दिन 86.57 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 59.59 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 214.94 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 46.97 गुना भरा था। SRM Contractors आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 62 लाख नए शेयर जारी हुए।

यह भी पढ़ें: Naman In-Store IPO Listing: फर्नीचर कंपनी की लिस्टिंग से निवेशकों को फायदा, जबरदस्त लिस्टिंग के बाद लुढ़के शेयर

कब खुला था SRM Contractors का आईपीओ?
कंपनी का आईपीओ मंगलवार यानी 26 मार्च को खुलने के बाद गुरुवार 28 मार्च को बंद हुआ।

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 200 से 210 रुपये की सीमा में तय किया गया है।

यह भी पढ़ें: FY24 IPO निवेशकों के लिए रहा शानदार, लिस्टेड 12 से ज्यादा शेयरों के भाव दोगुने हुए

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ डिटेल्स
कंपनी के आईपीओ में कुल मिलाकर 130.20 करोड़ तक के 62,00,000 इक्विटी शेयरों का ताज़ा इश्यू शामिल है। बिक्री के लिए कोई OFS नहीं है।

क्या करती है कंपनी?
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न प्रकार की सिविल निर्माण परियोजनाओं पर काम करता है। इसकी परियोजनाओं में राजमार्गों (पुलों सहित), सुरंगों, ढलान स्थिरीकरण परियोजनाओं और अन्य छोटी परियोजनाओं का निर्माण शामिल है।

First Published - April 3, 2024 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट