IPO Alert: मुंबई की हाई-एंड रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers) अपना ₹792 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 30 जुलाई 2025 को लॉन्च करने जा रही है। यह इश्यू 1 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी ने इसके लिए ₹140 से ₹150 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। खास बात यह है कि कंपनी ने प्री-IPO राउंड में भी यही भाव रखा था, जिससे यह साफ होता है कि नए निवेशकों को कोई अलग या ऊंचा भाव नहीं देना होगा। इश्यू में 5.28 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और लॉट साइज 100 शेयर का है। शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को होगा और लिस्टिंग BSE और NSE पर 6 अगस्त को तय की गई है।
इस IPO में कई मशहूर नामों ने पहले ही निवेश कर रखा है। इनमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, अजय देवगन, एकता कपूर, सारा अली खान, राजकुमार राव और टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल हैं। दिसंबर 2024 में कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए ₹400 करोड़ जुटाए थे, जिसमें आशीष कचोलिया ने अकेले ₹50 करोड़ का निवेश किया था। इसके अलावा जगदीश मास्टर और DR Choksey Finserv जैसे दिग्गज निवेशक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद कमलनयन पंडित हैं, जो एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने ‘सरकार 3’, ‘टोटल धमाल’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्में बनाई हैं और उनके पास Anand Pandit Motion Pictures नाम का फिल्म स्टूडियो है।
श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई में लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी मुख्य रूप से रीडेवलपमेंट मॉडल के जरिए फ्लैट्स और ऑफिस स्पेस डेवलप करती है। कंपनी ने कई बॉलीवुड सितारों को प्रॉपर्टी बेची है, जो बाद में उन परिसरों को किराये पर देते हैं, खासकर फिल्म और टीवी प्रोडक्शन हाउस को। कंपनी के प्रमोटर्स में आनंद पंडित के साथ उनकी पत्नी रूपा आनंद पंडित और बेटी आश्का आनंद पंडित भी शामिल हैं।
IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी तीन सब्सिडियरी कंपनियों – रिचफील रियल एस्टेट प्रा. लि., ध्यान प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्रा. लि. – में निवेश के लिए करेगी, ताकि उसके चल रहे प्रोजेक्ट्स – अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण – की निर्माण लागत का कुछ हिस्सा फंड किया जा सके। इसके अलावा कुछ पैसा सामान्य कारोबारी खर्चों के लिए भी इस्तेमाल होगा। इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं और रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है।
वित्त वर्ष 2024-25 में श्री लोटस डेवलपर्स की ऑपरेशनल इनकम 19% बढ़कर ₹549.68 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹461.57 करोड़ थी। वहीं, शुद्ध मुनाफा 90% बढ़कर ₹228 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹120 करोड़ था। IPO को लेकर बाजार में उत्साह दिख रहा है, क्योंकि इसके शेयर ग्रे मार्केट में ₹150 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले ₹32 यानी लगभग 21.33% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।