facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

SBFC Finance IPO: आज होगी आईपीओ की लिस्टिंग, GMP में घटा निवेशकों का क्रेज

SBFC Finance के इक्विटी शेयरों को प्रतिभूतियों के 'बी' ग्रुप की लिस्ट में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।

Last Updated- August 16, 2023 | 10:33 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

SBFC Finance IPO: एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) के शेयरों की लिस्टिंग आज यानी 16 अगस्त को होगी।

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार, 16 अगस्त, 2023 से प्रभावी, SBFC Finance के इक्विटी शेयरों को प्रतिभूतियों के ‘बी’ ग्रुप की लिस्ट में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।

BSE नोटिस के मुताबिक, एसबीएफसी फाइनेंस का शेयर प्राइस बुधवार, 16 अगस्त 2023 को सुबह 10:00 बजे विशेष प्री-ओपन सेशन के दौरान BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा।

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में इस आईपीओ का क्रेज कम होता दिख रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में, कंपनी की आईपीओ 70 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, आज यह घटकर 35-40 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा।

SBFC Finance IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और इसको 70.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

यह भी पढ़ें : Epack Durable IPO: 400 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी, कंपनी ने SEBI के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर

सब्सक्रिप्शन की तारीख

SBFC Finance का 1025 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 अगस्त के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस बीच आईपीओ को 70.16 गुना सब्सक्राइब किया गया। इश्यू को कुल 936.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 13.35 करोड़ शेयर हैं।

इस इश्यू में सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की दिलचस्पी देखने को मिली। उनके लिए रिजर्व हिस्सा 192.9 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल का हिस्से 49.09 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 10.99 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 5.87 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

यह भी पढ़ें : सं​क्षिप्त IPO के लिए T+3 निपटान साइकल पर अमल बड़ी चुनौती

क्या करती है SBFC Finance?

यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (non-banking finance company) है। Clermont Group and Arpwood Group इस कंपनी में निवेशक हैं। इस IPO के जरिए SBFC Finance की योजना 1,025 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी ने IPO के खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 304.42 करोड़ रुपये जुटाए थे।

यह भी पढ़ें : Oriana Power IPO Listing: शेयर बाजार में कंपनी की शानदार एंट्री, 156 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला

First Published - August 16, 2023 | 10:33 AM IST

संबंधित पोस्ट