Epack Durable IPO: उत्तर प्रदेश में स्थित रूम एयर कंडीशनर के अग्रणी आउटसोर्स डिजाइन निर्माता ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड (Epack Durable) अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की IPO के माध्यम से 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने इसके लिए शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है।
EPACK Durable द्वारा फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा प्रमोटरों और शेयरहोल्डर्स द्वारा 1.3 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से होगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत, प्रमोटरों के अलावा, दो निवेशक शेयरधारक- इंडिया एडवांटेज फंड एस4 आई और डायनेमिक इंडिया फंड एस4 यूएस1 अपने शेयर बेचेंगे।
Also Read: Jio financial Services के शेयरों की लिस्टिंग 28 अगस्त को, शेयरों का अलॉटमेंट हुआ पूरा
IPO के माध्यम से जुटाई गई रकम का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं की स्थापना, ऋणों के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। ईपैक ड्यूरेबल ने एक्सिस कैपिटल, डैम कैपिटल एडवाइजर्स और ICICI सिक्योरिटीज को इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है।
Also read: बाजार हलचल: SEBI को सोशल मीडिया ऐप पर घोटालों की आशंका
EPACK Durable की स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी। यह रूम एयर कंडीशनर और छोटे घरेलू उपकरण बनाती है। कंपनी के पास देहरादून और भिवाड़ी, राजस्थान में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जहां यह एक मूल डिजाइन निर्माता (ODM) के रूप में भारत में अग्रणी भारतीय और MNC ब्रांडों के लिए रूम एयर कंडीशनर और छोटे घरेलू उपकरणों का निर्माण करती है।
Also read: बढ़ती प्रतिस्पर्धा से पेंट फर्मों पर दबाव, Berger Paints ने किया बेहतर प्रदर्शन
ईपैक ड्यूरेबल्स भारतीय रूम एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग बाजार में दूसरा सबसे बड़ा मूल डिजाइन निर्माता (ODM) है, और वित्त वर्ष 2023 में वॉल्यूम के मामले में इसकी बाजार हिस्सेदारी 29 फीसदी थी।