facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Rocking Deals IPO: RDCEL ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, 21 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू के 15 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी की आईपीओ के जरिए 21 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

Last Updated- November 21, 2023 | 10:40 AM IST
IPO
Rocking Deals IPO (Representative Image)

Rocking Deals IPO: रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकॉनमी लिमिटेड (आरडीसीईएल) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 136-140 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2023 में अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था। आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू के 15 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी की आईपीओ के जरिए 21 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

यह इश्यू पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए ऑफर मंगलवार, 21 नवंबर को खुलेगा।

Rocking Deals IPO का लॉट साइज

कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज कम से कम 1000 शेयर का है। एक लॉट के लिए रिटेल निवेशकों को 1,40,000 रुपये निवेश करने होंगे। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी राशि ₹280,000 है।

यह भी पढ़ें : IREDA IPO: आज लॉन्च होगा सरकारी मिनीरत्न कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड समेत अन्य जानकारी

जुटाए गए रुपये का इस्तेमाल

रॉकिंगडील्स ग्रुप कंपनी ने कहा है कि आईपीओ के जरिए जुटाए गए रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, ब्रांड पोजिशनिंग, मार्केटिंग, विज्ञापनों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। Corporate Capital Ventures Private Ltd इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

कंपनी के शेयर NSE Emerge पर लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें : फ्लेयर राइटिंग का दायरा 288-304 रुपये तय

क्या करती है Rocking Deals कंपनी?

रॉकिंग डील्स सर्कुलर इकोनॉमी लिमिटेड, 2005 में स्थापित, बी2बी री-कॉमर्स सेक्टर में एक अग्रणी खिलाड़ी है।
कंपनी अतिरिक्त इन्वेंट्री, खुले-बॉक्स वाले आइटम, री-कॉमर्स उत्पादों और रीफर्बिश्ड गुड के थोक व्यापार में माहिर है।

First Published - November 21, 2023 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट