Quadrant Future Tek IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का आईपीओ 7 जनवरी, 2025, मंगलवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जनवरी, 2025, गुरुवार को बंद होगा। इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 50 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 50 के गुणांक में बोली लगा सकते हैं।
बुक बिल्ड इश्यू के जरिए कंपनी ₹290 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹275 से ₹290 प्रति शेयर तय किया है।
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक IPO: जानिए डिटेल्स
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP):
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर आज ग्रे मार्केट में बराबर पर ट्रेड कर रहे हैं, ऐसा मार्केट ऑब्जर्वर्स का कहना है।
इश्यू साइज:
कंपनी इस IPO के जरिए ₹290 करोड़ जुटाने का प्लान कर रही है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा।
कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक IPO 7 जनवरी 2025 से खुलेगा और 9 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा।
प्राइस बैंड:
इस IPO का प्राइस बैंड ₹275 से ₹290 प्रति शेयर तय किया गया है।
लॉट साइज:
निवेशक 50 शेयरों के एक लॉट में बोली लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2025 में IPO के हाइप भरे बाजार में निवेश से पहले इन 5 गलतियों से बचें; जानें एक्सपर्ट्स की खास सलाह
आईपीओ अलॉटमेंट:
Quadrant Future Tek IPO के शेयर आवंटन की सबसे संभावित तारीख 10 जनवरी 2025 मानी जा रही है।
आईपीओ रजिस्ट्रार:
इस पब्लिक इश्यू के लिए Link Intime को आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
लीड मैनेजर:
Quadrant Future Tek IPO का लीड मैनेजर Sundae Capital Advisors को बनाया गया है।
आईपीओ लिस्टिंग डेट:
यह बुक बिल्ड इश्यू BSE और NSE पर लिस्ट होने का प्रस्तावित है। शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 14 जनवरी 2025 बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: कैपिटल इन्फ्रा इनविट और अधिग्रहण पर करेगा विचार, IPO 7 जनवरी से खुलेगा
क्या करती है कंपनी?
क्वाड्रंट एक अनुसंधान-केंद्रित कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के महत्वाकांक्षी कवच प्रोजेक्ट के तहत अगली पीढ़ी के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित कर रही है। यह प्रणाली रेलवे यात्रियों को सुरक्षा और भरोसे का नया स्तर प्रदान करने का वादा करती है। कंपनी के पास एक विशेष केबल निर्माण सुविधा है, जिसमें अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉन बीम इराडिएशन सेंटर भी शामिल है। यहां बनाए जाने वाले खास केबल्स रेलवे के रोलिंग स्टॉक और नौसेना (डिफेंस) सेक्टर में उपयोग किए जाते हैं।
कंपनी की यह खासियत उसके आरएचपी में भी दर्ज की गई है, जो इसकी उन्नत तकनीकी क्षमताओं और उद्योग में योगदान को दर्शाती है।