facebookmetapixel
Year Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ी

कैपिटल इन्फ्रा इनविट और अधिग्रहण पर करेगा विचार, IPO 7 जनवरी से खुलेगा

ट्रस्ट अपने पोर्टफोलियो का विस्तार हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) परिसंपत्तियों से आगे करना चाहता है, जिसमें निवेशकों की दिलचस्पी है।

Last Updated- January 02, 2025 | 10:48 PM IST
Capital Infra will consider InvIT and acquisition, IPO will open from January 7 कैपिटल इन्फ्रा इनविट और अधिग्रहण पर करेगा विचार, IPO 7 जनवरी से खुलेगा

कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट (विगत में नैशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट) भविष्य में और सड़क परिसंपत्तियों के अधिग्रहण पर विचार करेगा। ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों व थर्ड पार्टी प्रोजेक्ट्स से यह जानकारी मिली। ट्रस्ट अपने पोर्टफोलियो का विस्तार हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) परिसंपत्तियों से आगे करना चाहता है, जिसमें निवेशकों की दिलचस्पी है। ट्रस्ट के सीईओ मनीश सतनालीवाला ने ये बातें कही। अभी सात राज्यों में ट्रस्ट की मौजूदगी है और ट्रस्ट का इरादा अपने पोर्टफोलियो का और इलाकों में विस्तार का है।

सीइओ ने कहा कि आगे के अधिग्रहण के लिए ट्रस्ट के पास थोड़ी और गुंजाइश है और वह कर्ज के जरिये कुछ परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करेगा। उन्होंने कहा, उसके बाद हम इस साल के आखिर या अगले साल एक बार फिर बाजार में उतर सकते हैं। ट्रस्ट का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 7 जनवरी, मंगलवार को खुलने जा रहा है।

अपने शुरुआती पोर्टफोलियो के लिए ट्रस्ट पूरी व राजस्व सृजित करने वाली परिसं​पत्तियों का अधिग्रहण, प्रबंधन व निवेश करेगा, जो करीब 682.43 किलोमीटर का होगा और यह परिचालित व एनएचएआई की तरफ से मिली रियायत वाला होगा और इसका स्वामित्व व परिचालन संबंधित परियोजना के एसपीवी के पास होगा। ये सड़कें हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में हैं।

मंगलवार को खुल रहे आईपीओ का कीमत दायरा 99 से 100 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है। इनविट ने 27 दिसंबर 2024 को आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे, जिसके जरिये 1,578 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। कुल इश्यू में 1,077 करोड़ रुपये के नए शेयर हैं जबकि 501 करोड़ रुपये का ओएफएस।

First Published - January 2, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट