facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

निवेशक पैसा रखें तैयार! चार कंपनियों को SEBI से IPO की मंजूरी, ₹1400 करोड़ से ज्यादा जुटाने की तैयारी

SEBI के आंकड़ों के अनुसार, इन कंपनियों ने अगस्त से सितंबर के बीच अपने ड्राफ्ट IPO पेपर्स दाखिल किए थे। इसके बाद 15 से 26 दिसंबर के बीच SEBI ने इन्हें अपने ऑब्जर्वेशन दिए

Last Updated- December 29, 2025 | 7:38 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार में IPO की रफ्तार बनी हुई है। इसी बीच चार कंपनियों को बाजार नियामक SEBI से अपनी शुरुआती सार्वजनिक पेशकश के लिए मंजूरी मिल गई है। इनमें नैक पैकेजिंग, शिवालय कंस्ट्रक्शन, वर्मोरा ग्रैनिटो और बिहारी लाल इंजीनियरिंग शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मिलकर 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम IPO के जरिए जुटाने की योजना बना रही हैं।

SEBI के आंकड़ों के अनुसार, इन कंपनियों ने अगस्त से सितंबर के बीच अपने ड्राफ्ट IPO पेपर्स दाखिल किए थे। इसके बाद 15 से 26 दिसंबर के बीच SEBI ने इन्हें अपने ऑब्जर्वेशन दिए। SEBI की प्रक्रिया में ऑब्जर्वेशन मिलना IPO को आगे बढ़ाने की नियामकीय मंजूरी के बराबर माना जाता है।

कंपनियों के IPO का पूरा प्लान

नैक पैकेजिंग का IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का जोड़ है। कंपनी 475 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि प्रमोटर्स और एक मौजूदा शेयरधारक 70 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। फ्रेश इश्यू में से करीब 435 करोड़ रुपये गुजरात के मेहसाना जिले के कड़ी के पास बोरिसाना में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में खर्च होंगे। बाकी रकम सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए रखी जाएगी।

शिवालय कंस्ट्रक्शन का IPO भी फ्रेश इश्यू और OFS का मिश्रण है। इसमें 450 करोड़ रुपये का नया इश्यू और प्रमोटर्स की ओर से 2.48 करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है। कंपनी इस राशि में से करीब 340 करोड़ रुपये अपने कर्ज चुकाने में इस्तेमाल करेगी, जबकि शेष रकम सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होगी।

Also Read: Zepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़़ जुटाने की तैयारी

राजकोट स्थित टाइल्स और बाथ वेयर बनाने वाली कंपनी वर्मोरा ग्रैनिटो का प्रस्तावित IPO 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 5.24 करोड़ शेयरों के OFS का संयोजन है। OFS में प्रमोटर्स और निवेशक कस्तुरा इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं। कंपनी 280 करोड़ रुपये अपनी सब्सिडियरी कंपनियों कवरटेक सेरामिका, वर्मोरा सैनिटरीवेयर्स और सिमोला टाइल्स के कर्ज चुकाने में लगाएगी, जबकि 40 करोड़ रुपये सामान्य कामकाज के लिए उपयोग होंगे।

बिहारी लाल इंजीनियरिंग का IPO 110 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 78.54 लाख शेयरों के OFS का मिश्रण है। इसमें प्रमोटर्स और निवेशक SG टेक इंजीनियरिंग शेयरों की बिक्री करेंगे। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का उपयोग पूंजीगत खर्च, कर्ज के भुगतान या पहले चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। यह कंपनी 1995 में पंजाब में बिहारी लाल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शुरू हुई थी। साल 2024 में इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदला गया और नाम बदलकर बिहारी लाल इंजीनियरिंग लिमिटेड कर दिया गया।

एक कंपनी ने वापस लिया IPO ड्राफ्ट

जहां चार कंपनियों को मंजूरी मिली है, वहीं इन्फो फ्रेश फूड्स ने अपना IPO प्लान फिलहाल टाल दिया है। कंपनी ने अगस्त में SEBI के पास गोपनीय मार्ग से ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे, लेकिन बाद में अपना प्रॉस्पेक्टस वापस ले लिया।

2025 में IPO बाजार ने बनाया रिकॉर्ड

साल 2025 में IPO बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनियों ने अब तक करीब 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके पीछे घरेलू लिक्विडिटी की उपलब्धता, निवेशकों का भरोसा और मजबूत आर्थिक माहौल प्रमुख वजहें रहीं। इससे पहले 2024 में 90 कंपनियों ने करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे, जबकि 2023 में 57 कंपनियों ने 49,436 करोड़ रुपये की फंडिंग की थी।

 (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - December 29, 2025 | 7:38 PM IST

संबंधित पोस्ट