facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

NTPC Green Energy IPO: धीमी लिस्टिंग के बाद शेयर ने पकड़ी जोरदार रफ्तार; लगा अपर सर्किट

NTPC Green IPO Listing: बीएसई (BSE) पर, कंपनी के शेयर रु 111.60 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस रु 108 की तुलना में सिर्फ 3.33% या रु 3.60 का प्रीमियम दिखाता है।

Last Updated- November 27, 2024 | 11:12 AM IST
Vikram Solar IPO
Representative image

NTPC Green IPO Listing Today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 27 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने के कुछ देर बाद ही शानदार प्रदर्शन करते दिखे। लिस्टिंग के सिर्फ आधे घंटे के अंदर ही शेयर 13.65% बढ़कर 122.75 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी शेयर 13.56% बढ़कर 122.65 रुपये के ऊपरी सर्किट पर बंद हुए।

हालांकि, आज सुबह शेयरों ने थोड़ी धीमी शुरुआत की थी। यह 111.60 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 108 रुपये से 3.33% ज्यादा है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के इस प्रदर्शन ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया है और इसका अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत भविष्य दिखा रहा है।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने दिखाई, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 3.44 गुना सब्सक्राइब किया।

इसके बाद, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने हिस्से के लिए 3.32 गुना बोलियां लगाईं। वहीं, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 0.81 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया।

कंपनी के कर्मचारियों और शेयरधारकों के लिए आरक्षित हिस्से में भी दिलचस्पी देखने को मिली। कर्मचारियों का हिस्सा 0.80 गुना और शेयरधारकों का हिस्सा 1.60 गुना सब्सक्राइब हुआ।

यह भी पढ़ें: पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में पहुंचेगी सुरक्षा डायग्नोस्टिक्स

लिस्टिंग से पहले NTPC Green Energy ने की नई साझेदारी

शेयर बाजार में डेब्यू से पहले एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) के साथ 50:50 की साझेदारी में एक जॉइंट वेंचर बनाया है।

यह जॉइंट वेंचर महाराष्ट्र में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क विकसित करने, उनका संचालन और रखरखाव करने का काम करेगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की यह पहल पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा को बढ़ावा देने और हरित ऊर्जा उत्पादन में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

इस साझेदारी से न केवल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि महाराष्ट्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

IPO के रजिस्ट्रार और प्रबंधन

इस इश्यू का रजिस्ट्रार KFin Technologies है। वहीं, इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में IDBI कैपिटल मार्केट सर्विसेज, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज, और Nuvama Wealth Management शामिल हैं।

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग

इस आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) में निवेश के लिए करेगी। इसके अलावा, यह राशि कंपनी का कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में भी काम आएगी।

First Published - November 27, 2024 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट