facebookmetapixel
लेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे; Wipro में 9% भारी नुकसानबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्ट

छोटे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए IPO की चमक जरूरी

Last Updated- May 17, 2023 | 6:55 PM IST
IGI IPO

कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक प्राथमिक बाजार सुस्त बने हुए हैं और महज तीन प्रमुख IPO ही पेश किए गए। इनमें दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi TorqTransfer Systems), एवलॉन टेक्नोलॉजीज (एवलॉन टेक), और मैनकाइंड फार्मा शामिल हैं।

हालांकि इन तीन में से दो IPO छोटे निवेशकों में दिलचस्पी पैदा करने में कामयाब नहीं रहे। उदाहरण के लिए, मैनकाइंड फार्मा के IPO को रिटेल निवेशकों द्वारा 92 प्रतिशत आवेदन मिले, जबकि एवलॉन टेक (Avalon Tech) की रिटेल श्रेणी को 88 प्रतिशत आवेदन मिले।

विश्लेषकों का कहना है कि कैलेंडर कैलेंडर वर्ष 2022 में कई सार्वजनिक पेशकशों की सुस्त सूचीबद्धता के बाद छोटे निवेशकों का उत्साह फीका पड़ा है। उनका कहना है कि जब तक कैलेंडर वर्ष 2023 में शानदार सूचीबद्धता तेजी नहीं दिखेगी, तब तक छोटे निवेशकों का नजरिया IPO के प्रति कमजोर बना रह सकता है।

एडलवाइस फाइनैं​शियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक (MD) एवं निवेश बैंक प्रमुख गोपाल अग्रवाल का कहना है, ‘औसत तौर पर, IPO ने 2021-22 में सूचीबद्धता के समय 25 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। तुलनात्मक तौर पर, वित्त वर्ष 2023 में IPO ला चुकी कई कंपनियों के शेयर निर्गम कीमत से नीचे या उसके आसपास कारोबार कर रहे हैं। इस रुझान के साथ साथ, भारत और वैश्विक तौर पर सुस्त बाजार परिवेश से भी छोटे निवेशकों ने नए IPO में भाग लेने से परहेज किया।’

प्राइम डेटाबेस द्वारा जारी आंकड़े से पता चलता है कि कैलेंडर वर्ष 2022 में औसत सूचीबद्धता लाभ (सूचीबद्धता की तारीख को बंद भाव के आधार पर) घटकर 10 प्रतिशत रह गया, जो कैलेंडर वर्ष 2021 में 32.19 प्रतिशत और कैलेंडर वर्ष 2020 में 43.82 प्रतिशत था।

इसके अलावा, छोटे निवेशकों से आवेदनों की औसत संख्या पूर्ववर्ती कैलेंडर वर्ष के दौरान घटकर महज 590,000 रह गई, जो कैलेंडर वर्ष 2021 में 14.2 लाख और कैलेंडर वर्ष 2020 में 12.7 लाख थी। कुल मिलाकर, 40 कंपनियों ने पिछले साल प्राथमिक बाजार में प्रवेश कर 59,412 करोड़ रुपये जुटाए, जो कैलेंडर वर्ष 2021 में 63 IPO से जुटाई गई 1.18 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले आधी रकम है। इनमें से 12 IPO को 10 गुना से ज्यादा, जबकि 7 को 3 गुना से अ​धिक का अ​भिदान मिला था।

प्राइम डेटाबेस ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रणव ह​ल्दिया ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘IPO गतिवि​धि वित्त वर्ष 2024 की पहली कुछ तिमाहियों सुस्त रहने का अनुमान है। हम कुछ छोटे आकार के IPO बाजार में आते देख सकते हैं।’

आगामी राह

विश्लेषकों का कहना है कि प्राथमिक बाजार में उतार-चढ़ाव शांत होने पर छोटे निवेशक आगे आ सकते हैं और बाद के निर्गम सूचीबद्धता पर अच्छी तेजी दर्ज कर सकते हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी का कहना है, ‘मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग के बाद, निवेशक आने वाले अन्य IPO पर सकारात्मक रुख अपना सकते हैं, बशर्ते कि वे लाभकारी कंपनियां हों और उनके निर्गम ज्यादा महंगे भाव पर पेश नहीं किए जाएं। एक-दो और सफल IPO से छोटे और अमीर निवेशकों, दोनों का उत्साह बढ़ सकता है।’

एवलॉन टेक का शेयर निर्गम भाव 436 रुपये के मुकाबले NSE पर गिरकर 392 रुपये के आसपास आ गया है।

First Published - May 17, 2023 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट